मिर्जापुर:लंबे इंतजार के बाद आज यूपी बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित हो गया. मिर्जापुर के राजगढ़ स्थित राम सूरत मालती इंटर कॉलेज की पूजा विश्वकर्मा ने जिले में टॉप किया है. इंटर परीक्षा परिणाम में 91.3 प्रतिशत आने पर लोगों ने मिठाई खिलाकर बधाई दी है. वहीं, परिजनों में खुशी का माहौल है.
विकासखंड राजगढ़ के रामसूरत मालती इंटर कॉलेज की 12वीं एजी की छात्रा पूजा विश्वकर्मा ने कड़ी मेहनत व लगन के साथ पढ़ाई करती थी. इंटर का परीक्षा परिणाम आते ही पूरे जनपद से बधाई देने वालों का तांता लग गया. छात्रा पूजा से बात करने पर उन्होंने कहा कि हमें आगे बीएससी एजी करने के बाद कृषि वैज्ञानिक बनना है और अपने माता-पिता सहित क्षेत्र का नाम रोशन करना है.
पढ़ेंः UP Board Result 2022: मुरादाबाद की संस्कृति ठाकुर ने प्राप्त किया दूसरा स्थान
इंटर परीक्षा परिणाम 91.3 प्रतिशत आते ही माता-पिता द्वारा बेटी को मिठाई खिलाकर शुभकामना दी. कुछ ही देर में विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डॉ. द्वारिका प्रसाद सिंह ने शिक्षकों की टीम के साथ छात्रा के घर पहुंच कर बधाई एवम् शुभकामना दी. बता दें, कि छात्रा के पिता अपनी गरीबी में एक छोटी सी कृषि यंत्र की दुकान चलाकर तीन बच्चों को अच्छी शिक्षा दे रहे हैं. जिसमें सबसे छोटी बिटिया पूजा पहले से ही पढ़ने में होनहार थी. पूजा बिना कोचिंग खुद मेहनत के बल पर जनपद में प्रथम स्थान लाकर पूरे जनपद का मान और सम्मान बढ़ाते हुए विद्यालय और परिवार का भी नाम रोशन किया था.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप