ETV Bharat / state

पुलिसकर्मी ने विंध्याचल धाम में महिला श्रद्धालु से किया अभद्र व्यवहार, निलंबित

मिर्जापुर में मां विंध्यवासिनी के दर्शन करने गई महिलाओं की एक पुलिसकर्मी की शिकायत करने पर एसपी ने उसे निलंबित कर दिया. महिलाओं ने पुलिसकर्मी के खिलाफ अभद्र व्यवहार करने की शिकायत की थी. इसका वीडियो वायरल होने पर एसपी ने कार्रवाई की.

Etv Bharatविंध्याचल धाम में महिला श्रद्धालु से अभद्र व्यवहार पर पुलिसकर्मी निलंबित
विंध्याचल धाम में महिला श्रद्धालु से अभद्र व्यवहार पर पुलिसकर्मी निलंबित
author img

By

Published : Apr 25, 2023, 9:37 AM IST

विंध्याचल धाम में महिला श्रद्धालु से अभद्र व्यवहार पर पुलिसकर्मी निलंबित

मिर्जापुर: मां विंध्यवासिनी का दर्शन करने आई महिला के साथ पुलिसकर्मी द्वारा अभद्र व्यवहार किए जाने से नाराज पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया है. दर्शन करने आई महिला ने पुलिसकर्मी की शिकायत सोमवार रात में थाना प्रभारी से की थी. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. एसपी ने मामले को संज्ञान में लेकर कार्रवाई की.

विंध्याचल धाम में सोमवार देर रात दर्शन पूजन करने के बाद महिलाओं ने बंगाली चौराहे पर गश्त कर रहे थाना प्रभारी को देखकर परिवार के साथ रुककर शिकायत की कि मां विंध्यवासिनी मंदिर की निकासी द्वार पर पुलिस द्वारा अभद्र व्यवहार किया गया. महिलाओं ने आरोप लगाया कि दर्शन करने के लिए पूरा परिवार खड़ा था. जैसे ही दर्शन करने के लिए मां के सामने पहुंचे तो निकास द्वार पर तैनात एक पुलिसकर्मी ने बाल पकड़ कर खींच लिया. इसके चलते ठीक से मां के दर्शन भी नहीं हो पाए. सड़क पर बदसलूकी और अभद्र व्यवहार की पीड़ा बताते महिलाओं को देख थाना प्रभारी ने कहा कि दोबारा दर्शन आप लोग चलिए हम कराते हैं. लेकिन, महिलाओं ने मना कर दिया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने पर पुलिस अधीक्षक ने कड़ी कार्रवाई की.

क्षेत्राधिकारी परमानंद कुशवाहा ने बताया कि विंध्याचल मंदिर बंद होने के समय अत्यधिक भीड़ होने पर पुलिसकर्मियों द्वारा श्रद्धालुओं को बाहर निकाला जा रहा था. कुछ श्रद्धालुओं द्वारा एक पुलिसकर्मी के व्यवहार पर आपत्ति व्यक्त की गई. मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा संबंधित पुलिसकर्मी को जांच के बाद निलंबित कर दिया गया. पुलिस अधीक्षक ने निर्देश दिया है कि अधिक भीड़ होने पर पुलिसकर्मी सयंम बरते और श्रद्धालुओं के साथ विनम्र व्यवहार रखें. पूरे मामले की जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें: लखनऊ में गर्भवती महिलाओं की मुफ्त अल्ट्रासाउंड जांच, अब प्राइवेट सेंटर में भी लेनी होगी तारीख

विंध्याचल धाम में महिला श्रद्धालु से अभद्र व्यवहार पर पुलिसकर्मी निलंबित

मिर्जापुर: मां विंध्यवासिनी का दर्शन करने आई महिला के साथ पुलिसकर्मी द्वारा अभद्र व्यवहार किए जाने से नाराज पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया है. दर्शन करने आई महिला ने पुलिसकर्मी की शिकायत सोमवार रात में थाना प्रभारी से की थी. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. एसपी ने मामले को संज्ञान में लेकर कार्रवाई की.

विंध्याचल धाम में सोमवार देर रात दर्शन पूजन करने के बाद महिलाओं ने बंगाली चौराहे पर गश्त कर रहे थाना प्रभारी को देखकर परिवार के साथ रुककर शिकायत की कि मां विंध्यवासिनी मंदिर की निकासी द्वार पर पुलिस द्वारा अभद्र व्यवहार किया गया. महिलाओं ने आरोप लगाया कि दर्शन करने के लिए पूरा परिवार खड़ा था. जैसे ही दर्शन करने के लिए मां के सामने पहुंचे तो निकास द्वार पर तैनात एक पुलिसकर्मी ने बाल पकड़ कर खींच लिया. इसके चलते ठीक से मां के दर्शन भी नहीं हो पाए. सड़क पर बदसलूकी और अभद्र व्यवहार की पीड़ा बताते महिलाओं को देख थाना प्रभारी ने कहा कि दोबारा दर्शन आप लोग चलिए हम कराते हैं. लेकिन, महिलाओं ने मना कर दिया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने पर पुलिस अधीक्षक ने कड़ी कार्रवाई की.

क्षेत्राधिकारी परमानंद कुशवाहा ने बताया कि विंध्याचल मंदिर बंद होने के समय अत्यधिक भीड़ होने पर पुलिसकर्मियों द्वारा श्रद्धालुओं को बाहर निकाला जा रहा था. कुछ श्रद्धालुओं द्वारा एक पुलिसकर्मी के व्यवहार पर आपत्ति व्यक्त की गई. मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा संबंधित पुलिसकर्मी को जांच के बाद निलंबित कर दिया गया. पुलिस अधीक्षक ने निर्देश दिया है कि अधिक भीड़ होने पर पुलिसकर्मी सयंम बरते और श्रद्धालुओं के साथ विनम्र व्यवहार रखें. पूरे मामले की जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें: लखनऊ में गर्भवती महिलाओं की मुफ्त अल्ट्रासाउंड जांच, अब प्राइवेट सेंटर में भी लेनी होगी तारीख

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.