ETV Bharat / state

कारपेट एक्सपो मार्ट का आज सीएम करेंगे लोकार्पण, सुरक्षा की तैयारियां पूरी - mirzapur police

भदोही जिले में कारपेट एक्सपो मार्ट का आज लोकार्पण होगा. सीएम योगी आदित्यनाथ आज एक्सपो मार्ट का लोकार्पण करेंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम को देखते हुए मिर्जापुर जिले की पुलिस अलर्ट मोड पर है.

सीएम की सुरक्षा के लिए पुलिस बल रवाना
author img

By

Published : Dec 31, 2020, 5:08 AM IST

मिर्जापुर: भदोही जिले में कारपेट एक्सपो मार्ट का लोकार्पण करने आ रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम को देखते हुए मिर्जापुर जिले की पुलिस अलर्ट मोड पर है. पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस बल के साथ रेलवे स्टेशन, होटल, ढाबे पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है.

mirzapur
कारपेट एक्सपो मार्ट का आज सीएम करेंगे लोकार्पण

सीएम के दौरे से पहले पुलिस अलर्ट
सीएम योगी आदित्यनाथ आज भदोही में कारपेट एक्सपो मार्ट का लोकार्पण करने आ रहे हैं. सीएम के कार्यक्रम को देखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान एसपी के नेतृत्व में मिर्जापुर रेलवे स्टेशन और रोडवेज बस स्टैंड पर सघन चेकिंग की गई. इस दौरान एएसपी, सीओ ने अपने-अपने क्षेत्रों में एक-एक होटल, ढ़ाबा, रेस्टोरेंट को चेक किया.

भदोही के लिए मिर्जापुर से सुरक्षाकर्मी रवाना
मुख्यमंत्री की सुरक्षा के लिए जिले से पुलिसकर्मी रवाना हो गये हैं. मिर्जापुर से 100 से अधिक पुलिस कर्मियों को भदोही रवाना किया गया है. इसमें एक अपर पुलिस अधीक्षक, दो सीओ, 10 इंस्पेक्टर, 25 दारोगा और 75 कॉन्स्टेबल शामिल हैं. मुख्यमंत्री कारपेट एक्सपो मार्ट का लोकार्पण करने के बाद भदोही जनपद के पार्टी पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे. साथ ही मंडल के तीनों जनपद मिर्जापुर, सोनभद्र, भदोही के सभी विधायकों और पार्टी के पदाधिकारियों के साथ सीएम बैठक भी करेगे.

मिर्जापुर: भदोही जिले में कारपेट एक्सपो मार्ट का लोकार्पण करने आ रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम को देखते हुए मिर्जापुर जिले की पुलिस अलर्ट मोड पर है. पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस बल के साथ रेलवे स्टेशन, होटल, ढाबे पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है.

mirzapur
कारपेट एक्सपो मार्ट का आज सीएम करेंगे लोकार्पण

सीएम के दौरे से पहले पुलिस अलर्ट
सीएम योगी आदित्यनाथ आज भदोही में कारपेट एक्सपो मार्ट का लोकार्पण करने आ रहे हैं. सीएम के कार्यक्रम को देखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान एसपी के नेतृत्व में मिर्जापुर रेलवे स्टेशन और रोडवेज बस स्टैंड पर सघन चेकिंग की गई. इस दौरान एएसपी, सीओ ने अपने-अपने क्षेत्रों में एक-एक होटल, ढ़ाबा, रेस्टोरेंट को चेक किया.

भदोही के लिए मिर्जापुर से सुरक्षाकर्मी रवाना
मुख्यमंत्री की सुरक्षा के लिए जिले से पुलिसकर्मी रवाना हो गये हैं. मिर्जापुर से 100 से अधिक पुलिस कर्मियों को भदोही रवाना किया गया है. इसमें एक अपर पुलिस अधीक्षक, दो सीओ, 10 इंस्पेक्टर, 25 दारोगा और 75 कॉन्स्टेबल शामिल हैं. मुख्यमंत्री कारपेट एक्सपो मार्ट का लोकार्पण करने के बाद भदोही जनपद के पार्टी पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे. साथ ही मंडल के तीनों जनपद मिर्जापुर, सोनभद्र, भदोही के सभी विधायकों और पार्टी के पदाधिकारियों के साथ सीएम बैठक भी करेगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.