मिर्जापुर: विकास दुबे के एनकाउंटर के बाद पूरे प्रदेश में अपराधियों और बदमाशों की धरपकड़ तेज कर दी गई है. जिले में नाबालिग के साथ गैंगरेप के आरोपी व 15 हजार रुपये के इनामी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है. गैंगस्टर एक्ट के तहत वांछित चल रहे 15 हजार के इनामी अपराधी को थाना कटरा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत यह कामयाबी हाथ लगी है. काफी दिनों से इसकी तलाश थी.
दरअसल, विन्ध्यांचल थाना क्षेत्र के रहने वाले पवन पटेल और रोहित सरोज के खिलाफ विंध्याचल थाने में 6 फरवरी 2019 को नाबालिग के गुम होने को लेकर मुकदमा दर्ज किया गया था. गैंगरेप का आरोप प्रमाणित होने पर पाक्सों एक्ट के तहत धारा बढ़ाकर 9 फरवरी 2019 को गिरफ्तार कर दोनों को जेल भेजा गया था. बाद में जमानत हो गई थी. इस प्रकार किए गए गंभीर अपराध के दृष्टिगत पुलिस ने इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए 24 जून 2020 को गैंगस्टर एक्ट के तहत थाना विन्ध्यांचल में मुकदमा दर्ज किया था.
इसकी विवेचना प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कटरा कर रहे थे. गैगस्टर अभियुक्त पवन पटेल को थाना कोतवाली कटरा पुलिस ने 29 जून को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. दूसरे अभियुक्त रोहित सरोज की गिरफ्तारी नहीं हो पा रही रही थी, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक ने 15 हजार का इनाम घोषित किया था. गैगस्टर अपराधी रोहित सरोज को मुखबिर की सूचना पर प्रभारी कोतवाली कटरा के साथ पुलिस टीम ने हथिया फाटक के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.