मिर्जापुर: जिले की बरकछा में शुक्रवार को मिर्जापुर और भदोही की संयुक्त चुनावी जनसभा में मोदी ने जनता को ऑपरेशन देवी शक्ति की भी याद दिलाई. इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे. जनसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहा कि यूक्रेन के हालात सबके सामने है. हमने ऑपरेशन गंगा चलाकर हजारों बच्चों को बाहर निकाला है. जो बच्चे बचे हैं उनको भी निकालने के लिए हवाई जहाज उड़ान भर रहें हैं.
मोदी ने कहा कि कोरोना महामारी के समय दूसरे देशों में रहने वाले भारत के लोगों को हमने देवी शक्ति ऑपरेशन चलाकर स्वदेश लाने का काम किया. उन्होंने जनता का आह्वान किया कि जिन लोगों ने राजनीति को वंशवाद, परिवारवाद के साथ अपराधीकरण किया है वह लोग आपका फिर से शोषण न करने पाए, इसका ध्यान रखना है.
यह भी पढ़ें:वाराणसी में पीएम मोदी का रोड शो यादगार बनाने की कोशिश, फूलों की बारिश का विशेष इंतजाम
जनसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस और सपा पर तीखे हमले किए. मुख्यमंत्री ने कहा कि 70 साल तक शासन करने वाले लोगों ने आपको एक एक बूंद पानी के लिए तरसाया है. अब आपकी बारी है, आप लोग भी इस बार उन्हें वोट की चोट से उन्हें एक एक वोट के लिए तरसा देना. उन्होंने कहा कि यूपी को लगातार ऐसा नेतृत्व चाहिए जिसके अंदर राष्ट्रवाद हो, ईमानदारी हो और जो विकास को प्राथमिकता देने वाला हो. ऐसे में जो घोर परिवारवादी हैं और जिनका इतिहास ही हजारों करोड़ों के घोटाले का हो,अपराधियों और माफियाओं को पालने का हो, वैसे लोग आपका कभी भला नहीं कर सकते. वह केवल शोषण ही करेंगे. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मोदी सरकार ने पिछले 2 साल में 80 करोड़ लोगों को राशन देने का काम किया है, गरीब का चूल्हा बुझना नहीं चाहिए. यही हमारा संकल्प है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप