मिर्जापुर: लालगंज थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर गुरुवार को कांवड़ियों से भरी तेज रफ्तार पिकअप पलट गई. पिकअप में सावर 16 कांवड़िये घायल हो गए. सभी घायलों को सीएचसी लालगंज में भर्ती कराया गया. वहीं, 5 कांवड़ियों की हालत गंभीर होने पर उन्हें मंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि सभी कांवड़िये हलिया थाना क्षेत्र में स्थित बाबा बैजनाथ धाम जलाभिषेक के लिए जा रहे थे.
हलिया थाना क्षेत्र के बबुरा कला गांव के लोग दो पिकअप पर सवार होकर बाबा धाम देवघर जाने के लिए निकले थे. सभी बोल बम का जयकारा लगाते हुए जा रहे थे. लालगंज के खजूरी ओवर ब्रिज गांव के पास नेशनल हाईवे पर असंतुलित होने से कांवड़ियों का एक वाहन पलट गया. मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी रामनारायन ने आसपास के लोगों की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. 11 कांवड़ियों का लालगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज चल रहा है. वहीं, 5 की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफ कर दिया है.
पढ़ेंः बरेली में सड़क हादसा : अज्ञात वाहन ने युवक मारी टक्कर, मौत
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप