ETV Bharat / state

मां विंध्यवासिनी मंदिर में पंडा को पुलिस ने बेरहमी से पीटा, वीडियो वायरल - मिर्जापुर पुलिस

विंध्याचल की प्रसिद्ध मां विंध्यवासिनी मंदिर में दर्शन-पूजन को लेकर हुए विवाद में, यहां सुरक्षा में तैनात पुलिस वालों ने एक पंडे को बेरहमी से पीट दिया. पुलिस वालों की इस करतूत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

वीडियो वायरल
वीडियो वायरल
author img

By

Published : Jun 20, 2021, 8:54 PM IST

मिर्जापुर : विंध्याचल की प्रसिद्ध मां विंध्यवासिनी मंदिर में दर्शन-पूजन को लेकर पंडा व पुलिस के बीच का विवाद मारपीट तक पहुंच गया है. मंदिर की सीढ़ी के पास आधा दर्जन पुलिस वालों ने एक स्थानीय पंडा (तीर्थपुरोहित) की जमकर पिटाई की है. पंडा को पीटती पुलिस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. विवाद शनिवार और रविवार को बंद मंदिर में दर्शन-पूजन को लेकर शुरू हुआ. जानकारी के अनुसार, चंदौली के एक बड़े अधिकारी के परिवार सहित दर्शन के लिए मंदिर में जाने के बाद शुरू ये विवाद शुरू हुआ था.

पुलिस वालों ने तीर्थपुरोहित को बेरहमी से पीटा, वीडियो वायरल

मिर्जापुर के विंध्याचल में स्थित विश्व प्रसिद्ध मां विंध्यवासिनी मंदिर में रविवार को दर्शन-पूजन को लेकर जमकर विवाद हो गया. दरअसल, चंदौली के एक बड़े अधिकारी और उनके परिवार के लोग बंद मंदिर में दर्शन-पूजन कर लिए. इसको लेकर एक स्थानीय पंडा भी अड़ गये, वह भी जबरन दर्शनार्थियों को लेकर मंदिर में जाने लगे. इस पर वहां मौजूद पुलिस वालों ने उन्हें रोका. इसी को लेकर विवाद इतना बढ़ा कि वहां मौजूद पुलिस वालों ने जबरन मंदिर में घुसने के प्रयास कर रहे पंडा की जमकर पिटाई कर दी. मंदिर की सुरक्षा में तैनात आधा दर्जन पुलिस वालों ने मंदिर की सीढ़ी के पास पंडा को पकड़कर लात-घुसों से पिटाई कर दिया. इसके बाद मंदिर पर दर्शन-पूजन के लिए बाहर से आये दर्शनार्थी और स्थानीय पंडा के साथ पुलिस के बीच बहस भी हुई.

वायरलन वीडियो

इसे भी पढे़ं-मेरठ की बच्ची को फ्री में लगा 16 करोड़ का इंजेक्शन, इस बीमारी से जूझ रही मासूम

दरअसल, यह सारा विवाद कोरोना के कारण बंद मंदिर में शनिवार और रविवार को जिला प्रशासन द्वारा दर्शन पूजन पर रोक के बाद हुआ है. चन्दौली के बड़े अधिकारी और उनके परिवार के लोगों को मंदिर में दर्शन पूजा कराये जाने से नाराज, बाहर से आये आम दर्शनार्थी भी मंदिर में दर्शन-पूजन करने के लिए अड़ गये. स्थानीय पंडों का आरोप है कि मंदिर में अधिकारी और पुलिस वाले अपने परिचितों को तो शनिवार और रविवार को दर्शन-पूजन करा रहे हैं, मगर वह आम दर्शनार्थियों को डीएम के आदेश का हवाला देकर रोक दे रहे हैं. इसको लेकर विवाद हर शनिवार व रविवार को बना रहता है.

मिर्जापुर : विंध्याचल की प्रसिद्ध मां विंध्यवासिनी मंदिर में दर्शन-पूजन को लेकर पंडा व पुलिस के बीच का विवाद मारपीट तक पहुंच गया है. मंदिर की सीढ़ी के पास आधा दर्जन पुलिस वालों ने एक स्थानीय पंडा (तीर्थपुरोहित) की जमकर पिटाई की है. पंडा को पीटती पुलिस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. विवाद शनिवार और रविवार को बंद मंदिर में दर्शन-पूजन को लेकर शुरू हुआ. जानकारी के अनुसार, चंदौली के एक बड़े अधिकारी के परिवार सहित दर्शन के लिए मंदिर में जाने के बाद शुरू ये विवाद शुरू हुआ था.

पुलिस वालों ने तीर्थपुरोहित को बेरहमी से पीटा, वीडियो वायरल

मिर्जापुर के विंध्याचल में स्थित विश्व प्रसिद्ध मां विंध्यवासिनी मंदिर में रविवार को दर्शन-पूजन को लेकर जमकर विवाद हो गया. दरअसल, चंदौली के एक बड़े अधिकारी और उनके परिवार के लोग बंद मंदिर में दर्शन-पूजन कर लिए. इसको लेकर एक स्थानीय पंडा भी अड़ गये, वह भी जबरन दर्शनार्थियों को लेकर मंदिर में जाने लगे. इस पर वहां मौजूद पुलिस वालों ने उन्हें रोका. इसी को लेकर विवाद इतना बढ़ा कि वहां मौजूद पुलिस वालों ने जबरन मंदिर में घुसने के प्रयास कर रहे पंडा की जमकर पिटाई कर दी. मंदिर की सुरक्षा में तैनात आधा दर्जन पुलिस वालों ने मंदिर की सीढ़ी के पास पंडा को पकड़कर लात-घुसों से पिटाई कर दिया. इसके बाद मंदिर पर दर्शन-पूजन के लिए बाहर से आये दर्शनार्थी और स्थानीय पंडा के साथ पुलिस के बीच बहस भी हुई.

वायरलन वीडियो

इसे भी पढे़ं-मेरठ की बच्ची को फ्री में लगा 16 करोड़ का इंजेक्शन, इस बीमारी से जूझ रही मासूम

दरअसल, यह सारा विवाद कोरोना के कारण बंद मंदिर में शनिवार और रविवार को जिला प्रशासन द्वारा दर्शन पूजन पर रोक के बाद हुआ है. चन्दौली के बड़े अधिकारी और उनके परिवार के लोगों को मंदिर में दर्शन पूजा कराये जाने से नाराज, बाहर से आये आम दर्शनार्थी भी मंदिर में दर्शन-पूजन करने के लिए अड़ गये. स्थानीय पंडों का आरोप है कि मंदिर में अधिकारी और पुलिस वाले अपने परिचितों को तो शनिवार और रविवार को दर्शन-पूजन करा रहे हैं, मगर वह आम दर्शनार्थियों को डीएम के आदेश का हवाला देकर रोक दे रहे हैं. इसको लेकर विवाद हर शनिवार व रविवार को बना रहता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.