ETV Bharat / state

मिर्जापुर: कुएं की जहरीली गैस की चपेट में आने से युवक की मौत

author img

By

Published : Jul 28, 2019, 12:30 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में कुएं में सबमर्सिबल पंप ठीक करने उतरे युवक की जहरीली गैस के चपेट में आने से मौत हो गई. कौन सी गैस से युवक की मौत हुई है, फायर ब्रिगेड विभाग इसका पता लगा रहा है.

युवक की मौत.

मिर्जापुर: जिले के धिनसिरीया गांव में कुएं में सबमर्सिबल ठीक करने उतरे युवक की जहरीली गैस के चपेट में आने से मौत हो गई. इस दौरान युवक को बचाने के लिए कुएं में उतरे एक युवक की हालत जहरीली गैस के संपर्क में आने से खराब हो गई. आनन-फानन में दोनों को राजगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई, वहीं एक की हालत गंभीर बनी हुई है.

जहरीली गैस से युवक की मौत.

क्या है पूरा मामला:

  • घटना मड़िहान थाना क्षेत्र की है.
  • धनसिरीया गांव में कुंए से जहरीली गैस निकलने से एक की मौत हो गई.
  • सूर्यकांत खेतों में पानी के लिए सबमर्सिबल पंप लेकर कुएं में उतरा.
  • सबमर्सिबल को युवक ने कुएं की बोरिंग में जैसे ही डाला, उससे गैस निकलने लगी.
  • मृतक सूर्यकांत को बचाने के लिए बजरंगी कुएं में उतरा और वह भी जहरीली गैस के संपर्क में आ गया.
  • ग्रामीणों ने दोनों के ऊपर लगभग कई बाल्टी पानी फेंका.
  • उसके बाद ग्रामीण मुंह बांधकर कुएं के अंदर गए और दोनों को बाहर निकाला.
  • इस दौरान दोनों की हालत गंभीर बनी हुई थी.
  • आनन-फानन में दोनों को राजगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया.
  • इलाज के दौरान सूर्यकांत सिंह को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

मिर्जापुर: जिले के धिनसिरीया गांव में कुएं में सबमर्सिबल ठीक करने उतरे युवक की जहरीली गैस के चपेट में आने से मौत हो गई. इस दौरान युवक को बचाने के लिए कुएं में उतरे एक युवक की हालत जहरीली गैस के संपर्क में आने से खराब हो गई. आनन-फानन में दोनों को राजगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई, वहीं एक की हालत गंभीर बनी हुई है.

जहरीली गैस से युवक की मौत.

क्या है पूरा मामला:

  • घटना मड़िहान थाना क्षेत्र की है.
  • धनसिरीया गांव में कुंए से जहरीली गैस निकलने से एक की मौत हो गई.
  • सूर्यकांत खेतों में पानी के लिए सबमर्सिबल पंप लेकर कुएं में उतरा.
  • सबमर्सिबल को युवक ने कुएं की बोरिंग में जैसे ही डाला, उससे गैस निकलने लगी.
  • मृतक सूर्यकांत को बचाने के लिए बजरंगी कुएं में उतरा और वह भी जहरीली गैस के संपर्क में आ गया.
  • ग्रामीणों ने दोनों के ऊपर लगभग कई बाल्टी पानी फेंका.
  • उसके बाद ग्रामीण मुंह बांधकर कुएं के अंदर गए और दोनों को बाहर निकाला.
  • इस दौरान दोनों की हालत गंभीर बनी हुई थी.
  • आनन-फानन में दोनों को राजगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया.
  • इलाज के दौरान सूर्यकांत सिंह को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

Intro:मिर्ज़ापुर-मड़िहान थाना क्षेत्र के धनसिरिया गाँव मे कुएं में समरसेबल ठीक करने उतरे युवक की कुएं में जहरीली गैस के चपेट में आने से मौत हो गई।बचाने गया एक अन्य युवक की हालत गंभीर।मड़िहान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा ईलाज।Body:मिर्जापुर राजगढ़ चौकी क्षेत्र के धनसिरीया ग्राम सभा मे कुए से जहरीली गैस निकलने से एक की मौत एक की हालत खराब है। बताया जा रहा है मृतक सूर्यकांत उर्फ बजरंगी आज सुबह शनिवार को अपने खेतों में पानी भरने के लिए कुएं में गया और साथ में समर सेबुल भी ले गया जैसे ही उसने समर सेबुल कुआं के बोरिंग में डालने लगा उसने से गैस निकलने लगी और चिल्लाने लगा आसपास ऊपर खड़े मजदूर जब नीचे देखा तो बजरंगी चिल्ला रहा है उसकी आवाज सुनक शिव बहादुर सिंह कुएं में उतर गया बजरंगी को बचाने के लिए लेकिन वह भी जहरीली गैस के संपर्क में आ गया। और वह भी लगा चिल्लाने अगल बगल के लोग ग्राम प्रधान को फोन किया मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने उन लोगों के ऊपर लगभग 50 बाल्टी के आसपास पानी फेंका जिसमें शिव बहादुर सिंह को होश आ गया और वह चिल्लाने लगा । ग्रामीण मुंह बांधकर कुएं में घुसे और दोनों को बाहर निकाला जिसमें दोनों की हालत नाजुक बनी हुई थी आनन-फानन में दोनों को राजगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां पर इलाज के दौरान सूर्यकांत सिंह उर्फ बजरंगी को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। फायर ब्रिगेड भी मौके पर जा रही है मडी़हान के फायर ब्रिगेड प्रकाश सिंह ने बताया कि मौके पे जाकर जांच की जाएगी कौन सी गैस से मौत हुई है कुएं में ऐसी कौन सी जहरीली गैस निकल रही है।

जय प्रकाश सिंह
मिर्ज़ापुर
9453881630Conclusion:
Last Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.