मिर्जापुर: प्राइवेट कंपनियों को टक्कर देने के लिए बीएसएनएल भी अपने उपभोक्ताओं को 4G सेवा देने जा रही है. मिर्जापुर सोनभद्र में भारत संचार निगम लिमिटेड की 4G सेवा जल्द ही शुरू होने वाली है. आगामी अप्रैल से मिर्जापुर सोनभद्र में गांव से लेकर शहर तक यह सेवा मिलने लगेगी. इसके लिए मार्च में लखनऊ से टीम आकर सर्वे करेगी. 4G सेवा के लिए सरकार ने बजट जारी कर दिया है और प्रक्रिया भी शुरू हो गई है.
एक अप्रैल से मिलेगा उपभोक्ताओं को लाभ
मिर्जापुर सोनभद्र में भारत संचार निगम लिमिटेड की 4G सेवा जल्द ही गांव गांव तक पहुंचेगी. एक अप्रैल से मिर्जापुर सोनभद्र जनपद में इसका शुभारंभ किया जाएगा. साथ ही मिर्जापुर सोनभद्र में करीब 30 से 40 4G साइड का विस्तार भी होगा.
4G सेवा के लिए बजट हुआ जारी
उपभोक्ताओं को बेहतर सेवा देने के लिए मार्च में लखनऊ से टीम आकर सर्वे करेगी कहां-कहां 4G सेवा देनी है. पिछले बजट में सरकार ने 38 हजार करोड़ बजट जारी किया था जिसमें 14 हजार करोड़ बीएसएनएल को और 6000 एमटीएनएल को 4G सेवा के लिए दिया था. 4G के लिए फंड भी जारी कर दिया गया है.
कहां-कहां दी जाएगी 4G सेवा
मिर्जापुर सोनभद्र में राबर्टसगंज रेणुकूट अनपरा, बिना, शक्तिनगर हलिया, लालगंज, अनगढ़, चुनार में सेवा दी जाएगी. 4G सेवाएं नहीं होने से बीएसएनएल उपभोक्ताओं में कमी आ रही है जिसको देखते हुए बीएसएनएल 4G सेवा शुरू करने जा रही है.