ETV Bharat / state

मिर्जापुर में राष्ट्रीय पक्षी मोर की मौत, शिकार करने का आरोप - peacock hunting in mirzapur

मिर्जापुर के एक गांव में राष्ट्रीय पक्षी मोर का शव गट्ठर में छिपा मिला. ग्रामीणों ने मोर के शिकार करने का आरोप लगाया. वहीं, पुलिस मोर के मौत की वजह पता लगाने में जुटी है.

national bird peacock death in mirzapur
national bird peacock death in mirzapur
author img

By

Published : Jun 17, 2023, 8:30 AM IST

मिर्जापुर: जिले के मड़िहान थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय पक्षी मोर के मौत से हड़कंप मच गया. शुक्रवार को क्षेत्र के कलवारी खुर्द गांव में मोर का शव एक बास के गट्ठर में छिपा मिला. मृत मोर के पंख बिखरे पड़े होने पर ग्रामीणों को इसकी जानकारी हुई. इसके बाद ग्रामीणों ने वन विभाग को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने मोर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, ग्रामीणों ने मोर के शिकार करने का आरोप लगाया. फिलहाल पुलिस मौत का कारण पता लगाने में जुटी है.

ग्रामीणों के अनुसार, गांव के दयाराम सोनकर के मकान के पास रखे बांस के गट्ठर में मोर के शव को छिपाकर रखा गया था. ग्रामीणों का आरोप है कि मोर का पहले शिकार किया गया. इसके बाद उसे छिपाया गया. वहीं, मकान मालिक ने बताया कि मोर को कहीं और से मारकर बोरी में भरकर लाया गया और उसके घर के बगल रखे बास के गट्ठर में छिपा दिया गया. उसे फंसाया जा रहा है. मोर की मौत कब और कैसे हुई. उसे इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है.

ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंचे वन दारोगा लवकुश सिंह ने बताया कि दयाराम सोनकर के घर के पास एक मोर का शव मिला था. मोर के शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए वन विभाग की टीम ने शव को पशु चिकित्सक राजगढ़ डॉ. मुद्दसर अली के यहां भेज दिया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारण की स्थिति साफ हो पाएगी. मोर के शव से हल्की दुर्गंध आ रही थी. आशंका है कि उसकी मौत रात में ही हुई होगी.

ये भी पढ़ेंः लखनऊ चिड़ियाघर का बबर शेर पृथ्वी पैरों से हुआ लाचार, डाॅक्टरों ने शुरू किया उपचार

मिर्जापुर: जिले के मड़िहान थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय पक्षी मोर के मौत से हड़कंप मच गया. शुक्रवार को क्षेत्र के कलवारी खुर्द गांव में मोर का शव एक बास के गट्ठर में छिपा मिला. मृत मोर के पंख बिखरे पड़े होने पर ग्रामीणों को इसकी जानकारी हुई. इसके बाद ग्रामीणों ने वन विभाग को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने मोर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, ग्रामीणों ने मोर के शिकार करने का आरोप लगाया. फिलहाल पुलिस मौत का कारण पता लगाने में जुटी है.

ग्रामीणों के अनुसार, गांव के दयाराम सोनकर के मकान के पास रखे बांस के गट्ठर में मोर के शव को छिपाकर रखा गया था. ग्रामीणों का आरोप है कि मोर का पहले शिकार किया गया. इसके बाद उसे छिपाया गया. वहीं, मकान मालिक ने बताया कि मोर को कहीं और से मारकर बोरी में भरकर लाया गया और उसके घर के बगल रखे बास के गट्ठर में छिपा दिया गया. उसे फंसाया जा रहा है. मोर की मौत कब और कैसे हुई. उसे इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है.

ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंचे वन दारोगा लवकुश सिंह ने बताया कि दयाराम सोनकर के घर के पास एक मोर का शव मिला था. मोर के शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए वन विभाग की टीम ने शव को पशु चिकित्सक राजगढ़ डॉ. मुद्दसर अली के यहां भेज दिया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारण की स्थिति साफ हो पाएगी. मोर के शव से हल्की दुर्गंध आ रही थी. आशंका है कि उसकी मौत रात में ही हुई होगी.

ये भी पढ़ेंः लखनऊ चिड़ियाघर का बबर शेर पृथ्वी पैरों से हुआ लाचार, डाॅक्टरों ने शुरू किया उपचार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.