ETV Bharat / state

बुजुर्ग की हत्या कर शौचालय की टंकी में छुपाया शव, पुलिस की मौजूदगी में ग्रामीणों ने हत्यारोपी को पीटा - वाराणसी ट्रामा सेंटर

मिर्जापुर में अधेड़ की हत्या कर आरोपी ने शव को अपने शौचालय की टंकी में छुपा दिया (Dead body hidden in toilet). मृतक की पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने गांव के ही एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया.

मिर्जापुर में अधेड़ की हत्या
मिर्जापुर में अधेड़ की हत्या
author img

By

Published : Oct 4, 2022, 10:39 PM IST

मिर्जापुर: जिले के जमालपुर थाना क्षेत्र के जयपट्टी आशनाई में एक अधेड़ की हत्या कर शव को आरोपी ने शौचालय की टंकी में छुपा दिया (Dead body hidden in toilet). मृतक की पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने गांव के ही एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस की मौजूदगी में हत्यारोपी पर पथराव कर दिया. पथराव में हत्यारोपी गंभीर रूप से घायल हो गया. जबकि एक दरोगा सहित 5 सिपाहियो को भी चोट लग गई. पथराव में घायल आरोपी और पुलिस कर्मियो का इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया.


आरोपी की हालात नाजुक देख उसे वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया. मामला बिगड़ता देख पुलिस ने लाठीचार्ज किया. फिलहाल मौके पर कई थानों की फोर्स तैनात कर दिया गया है. बता दें कि मिर्जापुर के जमालपुर थाना क्षेत्र के जयपट्टी कलां गांव में आशनाई को लेकर मंगलवार के सुबह अधेड़ व्यक्ति की हत्या कर दी गई थी. शाम के करीब साढ़े चार बजे गांव के ही रविन्द्र गौड़ के घर में स्थित पुराने शौचालय से अधेड़ का शव बरामद हुआ. शव बरामद होने के बाद ग्रामीण अक्रोशित हो गए और पुलिस की मौजूदगी में हत्यारोपी रविंद्र गोंड को पीटने लगे. आक्रोशित ग्रामीणों को पुलिस ने किसी तरह समझाया. लेकिन ग्रामीणों नहीं माने और पथराव करने लगे.
पथराव में एक दरोगा समेत 5 पुलिसकर्मी घायल हो गए. जानकारी होते ही अहरौरा, अदलहाट, जमालपुर की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच कर शव को थाने ले आई. ग्रामीणों की पिटाई से गंभीर रूप से घायल आरोपी को इलाज के लिए वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है. ग्रामीणों के पथराव होने के चलते पुलिस को लाठीचार्ज भी करना पड़ा हैं. ग्रामीणों के पथराव में दरोगा रामज्ञान यादव, पुलिस कर्मी विपिन, सत्येंद्र, विनय और नीरज को चोट आई. जिनका सीएचसी पर इलाज हुआ.

बताया जा रहा हैं मृतक संतोष कुमार भारतीय सुबह 4 बजे से घर से बाहर शौच करने के लिए गया हुआ था. लेकिन घर वापस नहीं लौटने पर मृतक के घर वालों ने काफी खोजबीन किया. पता नहीं चलने पर मृतक की पत्नी सोनी देवी की सूचना पर शक के आधार पर पुलिस गांव के आरोपी रविंद्र गोड को थाने ले आई. पूछताछ में आरोपित के बताने पर पुलिस आरोपी को उसके घर ले गई. मृतक का शव आरोपी के पुराने शौचालय के गढ्डे से पुलिस ने बरामद किया. फिलहाल गांव में तनाव का माहौल है. भारी संख्या में पुलिस बल लगाई गई है. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आशनाई के साथ ही अन्य एंगल से मामले की जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ेंः महोबा में रेलवे ट्रेक पर कटा मिला होमगार्ड का शव, सगे भतीजे पर हत्या करने का आरोप

मिर्जापुर: जिले के जमालपुर थाना क्षेत्र के जयपट्टी आशनाई में एक अधेड़ की हत्या कर शव को आरोपी ने शौचालय की टंकी में छुपा दिया (Dead body hidden in toilet). मृतक की पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने गांव के ही एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस की मौजूदगी में हत्यारोपी पर पथराव कर दिया. पथराव में हत्यारोपी गंभीर रूप से घायल हो गया. जबकि एक दरोगा सहित 5 सिपाहियो को भी चोट लग गई. पथराव में घायल आरोपी और पुलिस कर्मियो का इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया.


आरोपी की हालात नाजुक देख उसे वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया. मामला बिगड़ता देख पुलिस ने लाठीचार्ज किया. फिलहाल मौके पर कई थानों की फोर्स तैनात कर दिया गया है. बता दें कि मिर्जापुर के जमालपुर थाना क्षेत्र के जयपट्टी कलां गांव में आशनाई को लेकर मंगलवार के सुबह अधेड़ व्यक्ति की हत्या कर दी गई थी. शाम के करीब साढ़े चार बजे गांव के ही रविन्द्र गौड़ के घर में स्थित पुराने शौचालय से अधेड़ का शव बरामद हुआ. शव बरामद होने के बाद ग्रामीण अक्रोशित हो गए और पुलिस की मौजूदगी में हत्यारोपी रविंद्र गोंड को पीटने लगे. आक्रोशित ग्रामीणों को पुलिस ने किसी तरह समझाया. लेकिन ग्रामीणों नहीं माने और पथराव करने लगे.
पथराव में एक दरोगा समेत 5 पुलिसकर्मी घायल हो गए. जानकारी होते ही अहरौरा, अदलहाट, जमालपुर की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच कर शव को थाने ले आई. ग्रामीणों की पिटाई से गंभीर रूप से घायल आरोपी को इलाज के लिए वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है. ग्रामीणों के पथराव होने के चलते पुलिस को लाठीचार्ज भी करना पड़ा हैं. ग्रामीणों के पथराव में दरोगा रामज्ञान यादव, पुलिस कर्मी विपिन, सत्येंद्र, विनय और नीरज को चोट आई. जिनका सीएचसी पर इलाज हुआ.

बताया जा रहा हैं मृतक संतोष कुमार भारतीय सुबह 4 बजे से घर से बाहर शौच करने के लिए गया हुआ था. लेकिन घर वापस नहीं लौटने पर मृतक के घर वालों ने काफी खोजबीन किया. पता नहीं चलने पर मृतक की पत्नी सोनी देवी की सूचना पर शक के आधार पर पुलिस गांव के आरोपी रविंद्र गोड को थाने ले आई. पूछताछ में आरोपित के बताने पर पुलिस आरोपी को उसके घर ले गई. मृतक का शव आरोपी के पुराने शौचालय के गढ्डे से पुलिस ने बरामद किया. फिलहाल गांव में तनाव का माहौल है. भारी संख्या में पुलिस बल लगाई गई है. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आशनाई के साथ ही अन्य एंगल से मामले की जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ेंः महोबा में रेलवे ट्रेक पर कटा मिला होमगार्ड का शव, सगे भतीजे पर हत्या करने का आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.