मिर्जापुरः जिले में शातिर वन्य जीव तस्करों का एक अमानवीय चेहरा सामने आया है. जीआरपी ने ट्रेन से तस्करी के लिए ले जाते कैद हजारों बेजुबान परिंदों को पकड़ा है. इस मामले में जीआरपी पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया. सोमवार की रात ग्वालियर से हावड़ा के लिए जा रही ट्रेन के इंजन से सटे जनरल बोगी में सात पिंजड़ों में रखे लगभग 1250 तोतों को पकड़ा है. तस्करों को जब इसकी भनक लगी तो सभी भाग खड़े हुए.
इसे भी पढ़ें- देवरिया: महिला कर्मचारी ने DPRO पर लगाया छेड़खानी का आरोप, 5 पर मुकदमा दर्ज
मुखबिर की सूचना पर ग्वालियर से डाउन 12178 चंबल एक्सप्रेस हावड़ा में चेकिंग के दौरान रेलवे पुलिस ने जब जनरल बोगी को चेक किया तो सीट के नीचे 7 पिंजड़ों में अलग-अलग लगभग 1250 तोतों को पकड़ा. जीआरपी द्वारा बोगी से सभी तोतों को उतारकर इसकी जानकारी वन विभाग को दी गई और वन विभाग को बुलाकर सौंप दिया है. वन विभाग भी सभी तोतों को अपने साथ ले गया. सभी को जंगल में ले जाकर आजाद कर दिया जाएगा.
हमें सूचना मिली कि ग्वालियर से हावड़ा के लिए जा रही ट्रेन में जनरल बोगी में तोते ले जाए जा रहे हैं. चेकिंग के दौरान रेलवे पुलिस ने लगभग 1250 तोतों को पकड़ा है. अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
-उदय शंकर कुशवाहा, एसएचओ