मिर्ज़ापुर: विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष एवं सपा एमएलसी लाल बिहारी यादव ने ज्ञानवापी मामले में कहा कि वहां शिवलिंग नहीं पत्थर मिला है. उनके इस बयान का विरोध शुरू हो गया है. इसके विरोध में हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने जिला संयोजक अमित श्रीनेत के नेतृत्व में सपा एमएलसी लाल बिहारी यादव का पुतला दहन किया. कहा कि विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव ने हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है. वह इसके लिए माफी मांगें.
हिंदू युवा वाहिनी के जिला संयोजक अमित श्रीनेत ने कहा कि ज्ञानवापी प्रकरण न्यायालय में लंबित है. करोड़ों लोगों की आस्था शिवलिंग से जुड़ी हुई है, जिसका मामला न्यायालय में विचाराधीन है, ऐसे समय में विधान परिषद नेता को ऐसा बयान नहीं देना चाहिए. इससे हिंदुओं की भावना को ठेस पहुंची है. उन्हें माफी मांगनी चाहिए. कहा कि अगर उन्होंने माफी नहीं मांगी तो हिंदू युवा वाहिनी व्यापक प्रदर्शन करते हुए विरोध जारी रखेगी.