ETV Bharat / state

मिर्जापुर तिहरे हत्याकांड में विधायक ने सीएम को लिखा पत्र, CBI जांच की मांग की - मिर्जापुर में तीन बच्चों की हत्या

मिर्जापुर के बहुचर्चित तिहरे हत्याकांड का अभी तक खुलासा नहीं हो सका है. इस मामले में विधायक रत्नाकर मिश्रा ने गुरुवार को सीएम योगी को पत्र लिखा है. पत्र में उन्होंने मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है.

मिर्जापुर तिहरा हत्याकांड
मिर्जापुर तिहरा हत्याकांड
author img

By

Published : Feb 18, 2021, 10:35 PM IST

मिर्जापुर: एक ही परिवार के तीन बच्चों की हत्या का खुलासा अभी तक जिले की पुलिस नहीं कर सकी है. इस वारदात के 50 दिन बीत जाने के बाद भी हत्यारे पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं. इस पर नगर विधायक रत्नाकर मिश्रा ने सीएम योगी को पत्र लिखा है. उन्होंने सीएम से सीबीआई जांच की मांग की है.

सीएम योगी को लिखे गए पत्र की प्रतिलिपि.
सीएम योगी को लिखे गए पत्र की प्रतिलिपि.

'तिहरे हत्याकांड की जांच सीबीआई कराएं'
एक दिसंबर को तीन बच्चे घर से जंगल में बेर खाने चले गए थे. इसके बाद वापस नहीं आए. इस पर 2 दिसंबर को परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी थी. उसी दिन तीनों बच्चों के शव लेहड़िया बंधे में बरामद हुए थे. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चोट के निशान आने के बाद मुकदमे को हत्या में तरमीम कर दिया गया था. तब से लेकर अभी तक एसआईटी, एसटीएफ और लोकल पुलिस बच्चों के हत्यारों को पकड़ने का प्रयास कर रही है. फिर भी पुलिस के हाथ खाली हैं. पूरे मामले की जानकारी अब मुख्यमंत्री तक पहुंच गया है.

इसे भी पढ़ें : मिर्जापुर तिहरा हत्याकांडः मुख्यमंत्री के बाद परिजनों ने डीएम से की मुलाकात

वारदात को हो चुके हैं 50 दिन
पुलिस की लापरवाही को देखते हुए नगर विधायक रत्नाकर मिश्रा ने गुरुवार को मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है. विधायक ने पत्र में लिखा है कि वारदात को 50 दिन हो गए हैं. इसके बाद भी इसका खुलासा नहीं हो पाया है. जिला प्रशासन की जांच से परिवार वाले और ग्रामीण संतुष्ट नहीं हैं. उनमें आक्रोश व्याप्त है. हत्यारों तक पहुंचने में हो रही देरी की वजह से सीबीआई से मामले की जांच कराना चाहते हैं.

मिर्जापुर: एक ही परिवार के तीन बच्चों की हत्या का खुलासा अभी तक जिले की पुलिस नहीं कर सकी है. इस वारदात के 50 दिन बीत जाने के बाद भी हत्यारे पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं. इस पर नगर विधायक रत्नाकर मिश्रा ने सीएम योगी को पत्र लिखा है. उन्होंने सीएम से सीबीआई जांच की मांग की है.

सीएम योगी को लिखे गए पत्र की प्रतिलिपि.
सीएम योगी को लिखे गए पत्र की प्रतिलिपि.

'तिहरे हत्याकांड की जांच सीबीआई कराएं'
एक दिसंबर को तीन बच्चे घर से जंगल में बेर खाने चले गए थे. इसके बाद वापस नहीं आए. इस पर 2 दिसंबर को परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी थी. उसी दिन तीनों बच्चों के शव लेहड़िया बंधे में बरामद हुए थे. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चोट के निशान आने के बाद मुकदमे को हत्या में तरमीम कर दिया गया था. तब से लेकर अभी तक एसआईटी, एसटीएफ और लोकल पुलिस बच्चों के हत्यारों को पकड़ने का प्रयास कर रही है. फिर भी पुलिस के हाथ खाली हैं. पूरे मामले की जानकारी अब मुख्यमंत्री तक पहुंच गया है.

इसे भी पढ़ें : मिर्जापुर तिहरा हत्याकांडः मुख्यमंत्री के बाद परिजनों ने डीएम से की मुलाकात

वारदात को हो चुके हैं 50 दिन
पुलिस की लापरवाही को देखते हुए नगर विधायक रत्नाकर मिश्रा ने गुरुवार को मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है. विधायक ने पत्र में लिखा है कि वारदात को 50 दिन हो गए हैं. इसके बाद भी इसका खुलासा नहीं हो पाया है. जिला प्रशासन की जांच से परिवार वाले और ग्रामीण संतुष्ट नहीं हैं. उनमें आक्रोश व्याप्त है. हत्यारों तक पहुंचने में हो रही देरी की वजह से सीबीआई से मामले की जांच कराना चाहते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.