मिर्जापुर: जिले के विंध्याचल थाना क्षेत्र के अमरावती चौराहा पेट्रोल टंकी के पास एक दुकानदार को अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी. दुकानदार के गुटखा न देने पर बाइक सवार बदमाशों ने बुजुर्ग दुकानदार को गोली मारकर उसे मौत के घाट उतार दिया. वहीं मौके से बदमाश फरार हो गए. हालांकि पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
विंध्याचल थाना अंतर्गत शनिवार की रात नौ बजे अमरावती चौराहा पेट्रोल टंकी के पास किराना दुकानदार को बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी और मौके से फरार हो गए. वहीं अस्पताल ले जाते समय वृद्ध की मौत हो गई. दुकानदार के बेटे सूरज का कहना है कि अमरावती चौराहा पेट्रोल टंकी के पास उसने दुकान खोला था. इस दौरान एक बाइक से तीन लोग उतर कर गुटखा मांगने लगे.
![elderly shopkeeper shot dead](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-mir-04-shotdead-visbite-7206088_11042020234129_1104f_1586628689_497.jpg)
इसमें से एक ने गुटका मांगा, गुटका न होने के कारण जब मना किया गया तो बाइक सवार जबरदस्ती गुटका लाने को कहने लगे. फिर भी मना किया गया तो इस पर बाइक सवार ने पिस्टल निकाल ली. बुजुर्ग राधेश्याम मौर्या बीच-बचाव करने लगे तो उनके पेट में दो गोली मारकर बाइक सवार भाग गए.
इस बीच डर से परिवार वाले शटर गिरा लिए है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. एम्बुलेंस की मदद से घायल राधेश्याम मौर्या को जिला अस्पताल इलाज के लिए लाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में उसने दम तोड़ दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई. वही इस मामले में पुलिस कुछ भी बोलने को कैमरे के सामने तैयार नहीं है.