मिर्जापुर: हलिया थाना क्षेत्र के अहुगी खुर्द गांव में शनिवार देर रात पति ने पत्नी को आपसी कहासुनी के विवाद में लाठी-डंडे से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया. ग्राम प्रधान की सूचना पर पहुंची एंबुलेंस ने महिला को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया पहुंचाया. यहां डॉक्टरों ने इलाज के दौरान महिला को मृत घोषित कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके बाद मृतिका के पिता की तहरीर पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा आरोपी के खिलाफ दर्ज कर लिया गया. महिला की मौत से मायके वालों में कोहराम मच गया.
बताया जा रहा है कि अहुगी खुर्द गांव रहने वाले बैरागी कोल ने शराब के नशे में अपनी पत्नी अनीता (35) से शनिवार शाम कहासुनी करने के बाद देर रात उसने पत्नी की लाठी-डंडे से पिटाई कर दी. इससे उसके सिर में गंभीर रूप से चोट लगने से मौत हो गई. महिला की मौत की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष विष्णु प्रभा सिंह ने तत्काल मामले की जांच के लिए एसआई हरिकेश राम आजाद को मौके पर भेजा. पुलिस ने मृतका के पिता रामकरन कोल की तहरीर पर मृतका के पति बैरागी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया.
हलिया थानाध्यक्ष विष्णु प्रभा सिंह ने बताया कि बैरागी की पहली पत्नी की मौत के बाद बैरागी दो महीने पहले अनीता के साथ रहने लगा था. जबकि, अनीता की शादी भी पहले हो चुकी थी. पति ने पत्नी की लाठी-डंडे से पिटाई कर मौत के घाट उतार दिया. महिला के पिता की तहरीर पर उसके पति के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
यह भी पढ़ें: बीजेपी की जीत से बौखलाए दो गुटों में मारपीट, झगड़े में महिलाएं भी कूदीं, वीडियो वायरल