मिर्जापुर: जमीन विवाद में दबंगों ने ससुर और दामाद की पिटाई कर दी. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. दो लोग एक युवक के पैर में रस्सी बांधकर जमीन पर पटक रहे हैं. इसके बाद उसकी चप्पल से पिटाई कर रहे हैं. जब बुजुर्ग युवक को बचाने की कोशिश करता है तो दबंग उसकी भी पिटाई शुरू कर देते हैं. वीडियो शनिवार का बताया जा रहा है. सीओ परमानंद कुशवाहा ने बताया कि वायरल वीडियो के मामले में एक को गिरफ्तार किया गया है.
पड़री थाना क्षेत्र के अघवार गांव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि दो लोग एक युवक के पैर में रस्सी बांधकर जमीन पर पटक देते हैं. इसके बाद उसकी चप्पल से पिटाई कर रहे हैं. जब बुजुर्ग युवक को बचाने की कोशिश करता है तो दबंग उसकी भी पिटाई शुरू कर देते हैं.
सीओ सिटी परमानंद कुशवाहा ने बताया कि वायरल वीडियो का मामला संज्ञान में आया है. पड़री थाना क्षेत्र के अघवार गांव का है. वीडियो में दिख रहे बुजुर्ग और युवक ससुर और दामाद बताए जा रहे हैं. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी राजेश को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दूसरे आरोपी महेश की तलाश जारी है. जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें: सिमरौठी हाईवे पर लुटेरों ने गोली मारकर लूटी कार, बदमाशों को पकड़ने के लिए पांच टीमें लगाई गईं