ETV Bharat / state

जमीन विवाद में दबंगों ने ससुर और दामाद को पीटा, वीडियो वायरल - मिर्जापुर में ससुर और दामाद की पिटाई

मिर्जापुर में जमीन विवाद में दबंगों ने एक युवक और एक बुजुर्ग की पिटाई कर दी. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है. हालांकि, ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

ससुर और दामाद की पिटाई का वीडियो वायरल
ससुर और दामाद की पिटाई का वीडियो वायरल
author img

By

Published : Jan 11, 2023, 8:35 AM IST

Updated : Jan 11, 2023, 9:55 AM IST

ससुर और दामाद की पिटाई का वीडियो वायरल

मिर्जापुर: जमीन विवाद में दबंगों ने ससुर और दामाद की पिटाई कर दी. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. दो लोग एक युवक के पैर में रस्सी बांधकर जमीन पर पटक रहे हैं. इसके बाद उसकी चप्पल से पिटाई कर रहे हैं. जब बुजुर्ग युवक को बचाने की कोशिश करता है तो दबंग उसकी भी पिटाई शुरू कर देते हैं. वीडियो शनिवार का बताया जा रहा है. सीओ परमानंद कुशवाहा ने बताया कि वायरल वीडियो के मामले में एक को गिरफ्तार किया गया है.

पड़री थाना क्षेत्र के अघवार गांव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि दो लोग एक युवक के पैर में रस्सी बांधकर जमीन पर पटक देते हैं. इसके बाद उसकी चप्पल से पिटाई कर रहे हैं. जब बुजुर्ग युवक को बचाने की कोशिश करता है तो दबंग उसकी भी पिटाई शुरू कर देते हैं.

सीओ सिटी परमानंद कुशवाहा ने बताया कि वायरल वीडियो का मामला संज्ञान में आया है. पड़री थाना क्षेत्र के अघवार गांव का है. वीडियो में दिख रहे बुजुर्ग और युवक ससुर और दामाद बताए जा रहे हैं. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी राजेश को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दूसरे आरोपी महेश की तलाश जारी है. जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें: सिमरौठी हाईवे पर लुटेरों ने गोली मारकर लूटी कार, बदमाशों को पकड़ने के लिए पांच टीमें लगाई गईं



ससुर और दामाद की पिटाई का वीडियो वायरल

मिर्जापुर: जमीन विवाद में दबंगों ने ससुर और दामाद की पिटाई कर दी. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. दो लोग एक युवक के पैर में रस्सी बांधकर जमीन पर पटक रहे हैं. इसके बाद उसकी चप्पल से पिटाई कर रहे हैं. जब बुजुर्ग युवक को बचाने की कोशिश करता है तो दबंग उसकी भी पिटाई शुरू कर देते हैं. वीडियो शनिवार का बताया जा रहा है. सीओ परमानंद कुशवाहा ने बताया कि वायरल वीडियो के मामले में एक को गिरफ्तार किया गया है.

पड़री थाना क्षेत्र के अघवार गांव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि दो लोग एक युवक के पैर में रस्सी बांधकर जमीन पर पटक देते हैं. इसके बाद उसकी चप्पल से पिटाई कर रहे हैं. जब बुजुर्ग युवक को बचाने की कोशिश करता है तो दबंग उसकी भी पिटाई शुरू कर देते हैं.

सीओ सिटी परमानंद कुशवाहा ने बताया कि वायरल वीडियो का मामला संज्ञान में आया है. पड़री थाना क्षेत्र के अघवार गांव का है. वीडियो में दिख रहे बुजुर्ग और युवक ससुर और दामाद बताए जा रहे हैं. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी राजेश को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दूसरे आरोपी महेश की तलाश जारी है. जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें: सिमरौठी हाईवे पर लुटेरों ने गोली मारकर लूटी कार, बदमाशों को पकड़ने के लिए पांच टीमें लगाई गईं



Last Updated : Jan 11, 2023, 9:55 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.