मिर्जापुरः उत्तर प्रदेश में कई जिलों में बच्चा चोरी गैंग के सक्रिय होने की खबरें सामने आ रही हैं. वहीं प्रदेश में कई जगह बच्चे चोरी की अफवाहों पर भीड़ ने लोगों की पिटाई भी की है. इस मामले को लेकर विंध्याचल पर क्षेत्र के डीआईजी पीयूष श्रीवास्तव ने पब्लिक से अनुरोध किया कि सड़क पर चलने वाला हर आदमी चोर नहीं होता है.
पुलिस कर रही लोगों को जागरूक-
- विंध्याचल परिक्षेत्र के डीआईजी वार्षिक निरीक्षण करने एसपी कार्यालय पहुंचे थे.
- पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि हम लोग इस संबंद में लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं.
- गांव-गांव जाकर मीटिंग कर पब्लिक को बताएं कि बहुत से परिवार अपने रिश्तेदार को लेकर जाते हैं.
- पुलिस ने इस मामले से निपटने के लिए डिजिटल वालंटियर बना रखें हैं.
- उन्होंने कहा कि शक होने पर पुलिस को सूचना दें कानून को हाथ में न लें.
- मारपीट न करें ताकि पुलिस जांच कराकर आवश्यक कार्रवाई कर सकें.
इसे भी पढ़ें- लखनऊ: बच्चा चोरी की अफवाहों पर रोक लगाने के लिये पुलिस कर रही जागरुक