मिर्जापुर: चट मंगनी, पट ब्याह की कहावत तो आपने सुनी ही होगी. यह कहावत मिर्जापुर में दो प्रेमी युगल पर सटीक बैठती है. शनिवार को पुलिस की मौजुदगी में दो प्रेमी युगल शादी के बंधन में बंध गए. हालांकि शादी से पहले तक लड़की के पिता लड़के पर बेटी भगाने का आरोप लगाते रहे लेकिन बाद में वह भी मान गए.
घरवाले कर रहे थे शादी से इनकार
दरअसल, जिगना थाना क्षेत्र के कुशहां गांव की नीलम प्रयागराज के मेजा थाना क्षेत्र के तरवाइ मिश्रपुर गांव के सूरज एक दूसरे से प्यार करते थे. दोनों शादी करना चाहते थे लेकिन घरवाले शादी से इनकार कर रहे थे. इस संबंध में नीलम और सूरज ने थाने में जाकर अपनी सारी व्यथा बताई.
पुलिस ने किया पंचायत का आयोजन
प्रेमी युगल की बात सुनकर पुलिस ने शनिवार को थाने में एक पंचायत का आयोजन किया. इस दौरान लड़का और लड़की पक्ष के लोगों को बुलाया गया. पंचायत में नीलम के पिता ने बेटी को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाया. इस पर पुलिस ने लड़की के पिता को समझाया.
बिना किसी लेन-देन के स्वीकारी बहु
काफी लंबी बातचीत के बाद दोनों पक्षों में सुलह हो गई और शादी के लिए मान गए. वहीं लड़का पक्ष के लोग बिना किसी लेन-देन के नीलम को बहू बनाने के लिए राजी हो गए. आनन-फानन मे थाना परिसर में स्थित मंदिर में ही परिजनों और पुलिसजनों के सामने ही राधा-कृष्ण को साक्षी मानकर सूरज और नीलम परिणय बंधन में बंध गए. इस अनोखी शादी के लिए पुलिस गवाह बनी.
अभिलेखों मे दोनों बालिग होने के कारण शादी करने के लिए स्वतंत्र हैं. दोनों पक्षों ने शादी का सुलहनामा दिया है. इस दौरान मौजूद लोगों ने आशीर्वाद देकर नव युगलों को विदा किया. दोनों पक्षों के राजी होने के बाद ही शादी कराई गई है.
प्रणय प्रसून श्रीवास्तव, थाना प्रभारी