ETV Bharat / state

मिर्जापुर डीएम ने रेलवे स्टेशन और बस स्टेशन का किया निरीक्षण, गरीबों को बांटा कंबल

मिर्जापुर में बढ़ती गलन और ठंड को देखते हुए जिलाधिकारी ने शुक्रवार की देर रात रेलवे स्टेशन और बस स्टॉप का निरीक्षण किया उन्होंने दोनों स्टेशनों पर जो भी लोग ठंड से सिकुड़ते बैठे दिखाई पड़े उन्हें डीएम ने अपने हाथों से कंबल दिया.

रेलवे स्टेशन और बस स्टॉप का निरीक्षण
रेलवे स्टेशन और बस स्टॉप का निरीक्षण
author img

By

Published : Dec 19, 2020, 3:38 AM IST

मिर्जापुर: जिले में पिछले तीन दिनों से कड़ाके की ठंड शुरू हो गई है. बढ़ती गलन और ठंड को देखते हुए जिलाधिकारी ने शुक्रवार की देर रात रेलवे स्टेशन और बस स्टॉप का निरीक्षण कर अलाव की जानकारी ली है. साथ ही दोनों स्टेशनों पर जो भी लोग ठंड से सिकुड़ते बैठे दिखाई पड़े उन्हें डीएम ने अपने हाथों से कंबल दिया.

जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल ने बताया कि नगरपालिका और सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलवाए. जिलाधिकारी ने इस साल के ठंड में पहली बार देर रात निकल कर नगर में जल रहे अलाव का भी निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि गलन और ठंड पड़ने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. नगर में अलाव के लिए नगर पालिका और ग्रामीण अंचल में सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि सार्वजनिक स्थान पर अलाव जरूर जलवाए जाए. किसी प्रकार की शिकायत नहीं मिलनी चाहिए.

उप जिलाधिकारियों से उन्होंने कहा कि गांव में घूम कर, जिनके पास जाड़े से बचाव के लिए कपड़े नहीं है उनको कंबल वितरित करें. मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप जनता को ठंड में किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए. इसके अलावा आश्रय स्थल का भी जिलाधिकारी ने निरीक्षण किया.

मिर्जापुर: जिले में पिछले तीन दिनों से कड़ाके की ठंड शुरू हो गई है. बढ़ती गलन और ठंड को देखते हुए जिलाधिकारी ने शुक्रवार की देर रात रेलवे स्टेशन और बस स्टॉप का निरीक्षण कर अलाव की जानकारी ली है. साथ ही दोनों स्टेशनों पर जो भी लोग ठंड से सिकुड़ते बैठे दिखाई पड़े उन्हें डीएम ने अपने हाथों से कंबल दिया.

जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल ने बताया कि नगरपालिका और सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलवाए. जिलाधिकारी ने इस साल के ठंड में पहली बार देर रात निकल कर नगर में जल रहे अलाव का भी निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि गलन और ठंड पड़ने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. नगर में अलाव के लिए नगर पालिका और ग्रामीण अंचल में सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि सार्वजनिक स्थान पर अलाव जरूर जलवाए जाए. किसी प्रकार की शिकायत नहीं मिलनी चाहिए.

उप जिलाधिकारियों से उन्होंने कहा कि गांव में घूम कर, जिनके पास जाड़े से बचाव के लिए कपड़े नहीं है उनको कंबल वितरित करें. मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप जनता को ठंड में किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए. इसके अलावा आश्रय स्थल का भी जिलाधिकारी ने निरीक्षण किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.