मिर्जापुर: जनपद में रविवार को एक मानव कंकाल खेत में देखा गया. जानकारी होने पर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने कंकाल को कब्जे में ले लिया. मौके पर फॉरेंसिक टीम ने सैंपल लेकर जांच के लिए लैब भेज दिया. कंकाल मिलने की जानकारी पर एडिशनल एसपी मौके पर पहुंच गए. उन्होंने जनपद में गुमशुदगी मामले में दर्ज रिपोर्टों के जांच का आदेश दिया.
जानकारी के अनुसार विंध्याचल थाना क्षेत्र के भटेवरा गांव के ग्रामीण सुबह अपने खेतों की ओर गए थे. इस दौरान खेत में बेर के पेड़ के पास एक मानव कंकाल देखकर दंग रह गए. कंकाल पर गुलाबी कलर की समीज, काले रंग का लोवर तथा आसमानी रंग का ओढ़नी पड़ी थी. पास में ही बीड़ी बनाते समय पत्ता काटने वाली कैंची, साबुन, एक कंघी, एक माचिस एक प्लास्टिक का जग पड़ा हुआ था. ग्रामीणों ने मामले की जानकारी ग्राम प्रधान विकास कुमार को दी. ग्राम प्रधान ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. इस दौरान खेत में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. सूचना पर पुलिस और फाॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई. फॉरेंसिक टीम ने सैंपल लिया. इसके बाद पुलिस ने कंकाल को कब्जे में ले लिया. साथ ही पुलिस आसपास के थानों और में गुमशुदगी में दर्ज मामले की जांच में जुट गई. ग्राम प्रधान ने बताया कि यह खेत गांव निवासी भाई लाल यादव का है.
एएसपी श्रीकांत प्रजापति ने बताया कि विंध्याचल थाना क्षेत्र के एक गांव के खेत में एक अज्ञात मानव का कंकाल पाया गया है. सूचना पर पुलिस पहुंच गई. पुलिस ने जनपद के सभी थानों में गुमशुदगी में दर्ज रिपोर्ट को खंगाल रही है. प्रथम दृष्टया यह कंकाल एक महिला की हो सकती है. इसके साथ ही कंकाल को विधिविज्ञान प्रयोगशाला रामनगर वाराणसी भेजा रहा है. जांच रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के सही कारणों का पता चल पाएगा.
यह भी पढे़ं- चुनावी रंजिश में पूर्व प्रधान के पति की हत्या, घर में घुसकर दबंगों ने की फायरिंग