मिर्जापुर: जिले के अहरौरा थाना क्षेत्र में किशोर का शव मिलने से सनसनी फैल गई. शव को देखकर लगता है कि धारदार हथियार से गला काटकर किशोर की गई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है. मौके पर डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम के साथ पुलिस अधीक्षक भी पुलिस बल के साथ पहुंचकर छानबीन में जुट गए. एसपी ने टीम का गठन कर दिया है जल्द खुलासा करने की बात कही है.
बताया जा रहा है अमित प्रजापति कक्षा 9 वीं का छात्र है. बुधवार रात करीब साढ़े दस बजे एक दोस्त से मिलने की बात बोलकर घर से निकला था. देर रात तक घर वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी. गुरुवार सुबह खेत के तरफ गये ग्रामीणों ने एक किशोर का शव देखा तो पुलिस और परिजनों को सूचना दी. परिजन ने देखा तो धारदार हथियार से गला काटकर हत्या की गई थी. सूचना मिलने पर एडिशनल एसपी ऑपरेशन महेश सिंह अत्री, सीओ ऑपरेशन अजय राय के साथ चार थाने की पुलिस चुनार, अदलहाट, अहरौरा और जमालपुर मौके पर पहुंचे. डॉग स्क्वायड और पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह भी पहुंच कर हत्याकांड की जांच में जुट गए.
पढ़ेंः दविश देने गई पुलिस टीम पर कुख्यात अपराधी ने की फायरिंग, पकड़े जाने के डर से खुद को मारी गोली
मृतक के पिता होरी लाल प्रजापति ने तहरीर देकर आरोप लगाया कि उसके सत्रह वर्षीय बेटे अमित प्रजापति उर्फ कल्लू की कुछ लोगों ने मिलकर धारदार हथियार से गला रेतकर व माथे पर वार कर हत्या कर दी. पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस ने मोबाइल कॉल डिटेल को खंगाल रही है. एसपी अजय सिंह ने बताया कि अमित प्रजापति की धारदार हथियार से हत्या की गई है. अनावरण के लिए एएसपी नक्सल व चुनार और मड़िहान सीओ की टीम को गठित किया गया है. जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप