मिर्जापुर: जिले में एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने कोषागार का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान कैबिनेट मंत्री कोषागार में गंदगी देख नाराज हो गए. कार्यालय के अधिकारियों पर भड़कते हुए कैबिनेट मंत्री ने सफाई कर्मी को बुलाने को कहा. वहीं जब सफाई कर्मी आया तो खुद मंत्री जी उसे कोने में रखी अलमारी के पास ले गए और वहां पड़ी गंदगी को दिखाया.
इसे भी पढ़ें:- उन्नाव: मियागंज CHC में स्वास्थ्य विभाग का औचक निरीक्षण, अस्पताल में मिली शराब की बोतलें
कैबिनेट मंत्री के तेवर देख कार्यालय में मचा हड़कंप
कैबिनेट मंत्री ने काफी देर पूरे कोषागार कार्यालय का कोने-कोने में जाकर गंदगी को देखा और सफाई कर्मियों को भी दिखाया. इसके साथ ही कोषाधिकारियों को दिखाकर नाराजगी जाहिर की. निरीक्षण के दौरान मंत्री के तेवर देख कार्यालय में हड़कंप मचा रहा. सुरेश खन्ना ने कोषागार की फाइलों की भी जांच की, जिसमें खामियां मिलने पर फटकार भी लगाई. मंत्री यहीं नहीं रुके आगे मुख्य कोषागार अधिकारी को कहा कि फाइलें सही करवाइए नहीं तो एक बूंद स्याही आपकी जिंदगी खराब कर देगी.
मंत्री ने डीएम से कार्रवाई करने को कहा
कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने डीएम से कार्रवाई करने की बात करते हुए दो कर्मचारियों के वेतन काटने के निर्देश दिए. इसके बाद उन्होंने निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का भी निरीक्षण किया और जल्द मेडिकल कॉलेज का निर्माण पूरा कराने की बात कही, जिससे लोगों को जल्द ही बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें.