ETV Bharat / state

मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी पुहंचे दलित के घर, चूल्हे पर बनी श्री अन्न बाजरा की रोटी खायी

मिर्जापुर पहुंचे मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी (Minister Nand Gopal Gupta Nandi) ने दलित गंगाजली के घर श्री अन्न बाजरा का रोटी समेत अन्य तहर के भोजन को ग्रहण किया. इस दौरान मंत्री ने गंगाजली को उपहार स्वरूप भी भेंट किया.

1
1
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 21, 2023, 8:42 AM IST

मिर्जापुरः उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी तीन दिवसीय दौरे पर मिर्जापुर पहुंचे हैं. यहां पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. सोमवार को मंत्री ने दलित गंगाजली के घर पर जमीन पर बैठकर भोजन ग्रहण किया. मंत्री ने उपहार के रूप में गंगाजली देवी को 21 हजार, खाना बना रही 2 बच्चियों को 5100-5100 रूपये उपहार स्वरूप दिया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के "श्री अन्न मोटे अनाज" की झलकियां अब दिखने को मिलने लगी हैं. आम लोगों के साथ ही अब मंत्री भी श्री अन्न मोटे अनाज को अपने कार्यक्रमों में खाते दिखाई दे रहे हैं. सोमवार को प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री एवं मिर्जापुर जनपद के जिला प्रभारी नंद गोपाल गुप्ता नंदी अपने तीन दिवसीय दौरे पर मिर्जापुर पहुंचे हैं. यहां मिर्जापुर कलेक्ट्रेट परिसर में अधिकारियों के साथ बैठकर समीक्षा बैठक की.


मंत्री देर शाम सिटी विकास खंड के शाहपुर चौसा गांव पहुंचे. यहां ग्रामीणों के साथ चौपाल लगाकर मंत्री ने उनकी समस्याओं को सुना. साथ ही ग्रामीणों को प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराया. चौपाल के बाद मंत्री ने गांव निवासी दलित गंगाजली देवी के घर पहुंचे. यहां सभी ने झोपड़ी में बैठ कर चूल्हे पर बना श्री अन्न बाजरा का रोटी समेत अन्य तरह के भोजन को ग्रहण किया. इस सहभोज में मंत्री, विधायक, पार्टी के पदाधिकारियों, डीएम और एसपी भी शामिल हुए.

बता दें कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी तीसरे दिन 21 नवंबर को भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्तायों से मुलाकात करेंगे. साथ ही वर्तमान और पूर्व जनप्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे. इसके बाद मिर्जापुर जिला अस्पताल और प्राथमिक विद्यालयों और अन्य स्थलों का निरीक्षण कर लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे.

यह भी पढ़ें- धर्म परिवर्तन कर मेरी बेटी से निकाह करो नहीं तो जान से मार देंगे, तो युवक ने की आत्महत्या

यह भी पढ़ें- शादी समारोह में खाना खाने के विवाद में पत्थर और डंडों से हमला, 3 लोग गंभीर रूप से घायल

मिर्जापुरः उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी तीन दिवसीय दौरे पर मिर्जापुर पहुंचे हैं. यहां पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. सोमवार को मंत्री ने दलित गंगाजली के घर पर जमीन पर बैठकर भोजन ग्रहण किया. मंत्री ने उपहार के रूप में गंगाजली देवी को 21 हजार, खाना बना रही 2 बच्चियों को 5100-5100 रूपये उपहार स्वरूप दिया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के "श्री अन्न मोटे अनाज" की झलकियां अब दिखने को मिलने लगी हैं. आम लोगों के साथ ही अब मंत्री भी श्री अन्न मोटे अनाज को अपने कार्यक्रमों में खाते दिखाई दे रहे हैं. सोमवार को प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री एवं मिर्जापुर जनपद के जिला प्रभारी नंद गोपाल गुप्ता नंदी अपने तीन दिवसीय दौरे पर मिर्जापुर पहुंचे हैं. यहां मिर्जापुर कलेक्ट्रेट परिसर में अधिकारियों के साथ बैठकर समीक्षा बैठक की.


मंत्री देर शाम सिटी विकास खंड के शाहपुर चौसा गांव पहुंचे. यहां ग्रामीणों के साथ चौपाल लगाकर मंत्री ने उनकी समस्याओं को सुना. साथ ही ग्रामीणों को प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराया. चौपाल के बाद मंत्री ने गांव निवासी दलित गंगाजली देवी के घर पहुंचे. यहां सभी ने झोपड़ी में बैठ कर चूल्हे पर बना श्री अन्न बाजरा का रोटी समेत अन्य तरह के भोजन को ग्रहण किया. इस सहभोज में मंत्री, विधायक, पार्टी के पदाधिकारियों, डीएम और एसपी भी शामिल हुए.

बता दें कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी तीसरे दिन 21 नवंबर को भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्तायों से मुलाकात करेंगे. साथ ही वर्तमान और पूर्व जनप्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे. इसके बाद मिर्जापुर जिला अस्पताल और प्राथमिक विद्यालयों और अन्य स्थलों का निरीक्षण कर लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे.

यह भी पढ़ें- धर्म परिवर्तन कर मेरी बेटी से निकाह करो नहीं तो जान से मार देंगे, तो युवक ने की आत्महत्या

यह भी पढ़ें- शादी समारोह में खाना खाने के विवाद में पत्थर और डंडों से हमला, 3 लोग गंभीर रूप से घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.