ETV Bharat / state

मिर्जापुर: सर्पदंश से महिला और संपेरे की हुई मौत - woman died by snakebite

मिर्जापुर में एक घर में सांप ने एक महिला को डंस लिया. इसके बाद महिला की तबीयत बिगड़ती चली गई. वहीं परिजनों ने संपेरे को बुलाया था, जिसे भी सांप ने डंस लिया. इसके बाद महिला और संपेरे दोनों को झाड़-फूंक के लिए ले जाया गया, जहां दोनों की मौत हो गई.

etv bharat
थाना हलिया मिर्जापुर.
author img

By

Published : Sep 19, 2020, 10:52 PM IST

मिर्जापुर: हलिया थाना क्षेत्र के देवहट गांव में सर्पदंश से दो लोगों की मौत हो गई. महिला को सांप ने डंस लिया था, जिसके बाद परिजनों ने सांप को पकड़ने के लिए संपेरे को बुलाया. सांप ने उसे भी डंस लिया. दोनों को झाड़-फूंक के लिए ले जाया गया था, जहां दोनों की मौत हो गयी.

बताया जा रहा है ड्रमंडगंज पुलिस चौकी अंतर्गत देवहट गांव में बदामा देवी के कच्चे मकान में सांप बैठा हुआ था. सुबह अलमारी में पैसे रखने के लिए वह गई तो सांप ने डंस लिया. आनन-फानन में परिजन सांप को पकड़ने के लिए गांव के ही बहादुर मुसहर नाम के संपेरे को बुला लाए. सांप पकड़ने के दौरान बहादुर मुसहर को भी सांप ने डंस लिया.

परिजन इस बीच बदामा देवी की हालत बिगड़ते देख झाड़-फूंक के लिए बरौंधा ले गए. यहां से जवाब होने पर करनपुर ले गए, जहां दवा पिलाने और झाड़-फूंक के दौरान महिला की मौत हो गई. वहीं सपेरे ने काफी मशक्कत के बाद सांप को पकड़कर डिब्बे में बंद तो कर लिया, मगर उसके पहले सांप ने सपेरे को सांप ने डंस लिया था. संपेरे की भी तबीयत बिगड़ने के बाद झाड़-फूंक के लिए ले गये, जहां संपेरे की भी मौत हो गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

मिर्जापुर: हलिया थाना क्षेत्र के देवहट गांव में सर्पदंश से दो लोगों की मौत हो गई. महिला को सांप ने डंस लिया था, जिसके बाद परिजनों ने सांप को पकड़ने के लिए संपेरे को बुलाया. सांप ने उसे भी डंस लिया. दोनों को झाड़-फूंक के लिए ले जाया गया था, जहां दोनों की मौत हो गयी.

बताया जा रहा है ड्रमंडगंज पुलिस चौकी अंतर्गत देवहट गांव में बदामा देवी के कच्चे मकान में सांप बैठा हुआ था. सुबह अलमारी में पैसे रखने के लिए वह गई तो सांप ने डंस लिया. आनन-फानन में परिजन सांप को पकड़ने के लिए गांव के ही बहादुर मुसहर नाम के संपेरे को बुला लाए. सांप पकड़ने के दौरान बहादुर मुसहर को भी सांप ने डंस लिया.

परिजन इस बीच बदामा देवी की हालत बिगड़ते देख झाड़-फूंक के लिए बरौंधा ले गए. यहां से जवाब होने पर करनपुर ले गए, जहां दवा पिलाने और झाड़-फूंक के दौरान महिला की मौत हो गई. वहीं सपेरे ने काफी मशक्कत के बाद सांप को पकड़कर डिब्बे में बंद तो कर लिया, मगर उसके पहले सांप ने सपेरे को सांप ने डंस लिया था. संपेरे की भी तबीयत बिगड़ने के बाद झाड़-फूंक के लिए ले गये, जहां संपेरे की भी मौत हो गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.