मिर्जापुर: श्रम विभाग में पंजीकृत दिहाड़ी मजदूरों को राज्य सरकार हर महीने एक हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान कर रही है. इसको देखते हुए मिर्जापुर के सहायक श्रम आयुक्त कार्यालय जंगी रोड पर बड़ी संख्या में श्रमिक पहुंचकर अपना वार्षिक अंशदान जमा कर रहे हैं. श्रमिक श्रम विभाग बोर्ड के मेंबर बने रहना चाहते हैं, ताकि सरकार की तरफ से संचालित योजनाओं का लाभ मिल सके.
श्रम विभाग में मजदूर जमा कर रहे अंशदान. लॉकडाउन में दिहाड़ी मजदूरों की समस्या को देखते हुए सरकार तीन महीने तक प्रति माह एक हजार रुपये की सहायता राशि उपलब्ध करा रही है. लॉकडाउन के चलते कुछ मजदूर पंजीकृत वार्षिक अंशदान नहीं जमा कर पाए थे. साथ ही कुछ मजदूर बाहर कमाने चले गए थे. इस वजह से वह भी नहीं जमा कर पाए थे. इसकी वजह से उनको लाभ नहीं मिल पाया था. श्रमिक योजना का लाभ लेने के लिए अपना वार्षिक अंशदान जमा करने बड़ी संख्या में श्रम आयुक्त कार्यालय पहुंच रहे हैं. 20 रुपये वार्षिक अंशदान जमा करने से यह श्रम विभाग बोर्ड में मेंबर बन जाते हैं. जनपद में लगभग 25,000 दिहाड़ी मजदूर अपना अंशदान नहीं जमा कर पाए थे. उन्हें अब सभी 12 ब्लॉकों से अलग-अलग दिन बुला कर जमा कराया जा रहा है. हमारा अंशदान नहीं जमा हो पाया था. इस वजह से हमें लाभ नहीं मिल पा रहा है. हम अपना अंशदान जमा करने के लिए लाइन में लगे हैं. अंशदान जमा हो जाने से मुझे भी सरकार की योजना का लाभ मिलने लगेगा.
-सूरज, दिहाड़ी मजदूर