मिर्जापुर: जिले के बीएलजे मैदान में 10 दिवसीय मंडली खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी शुरू हो गई है, जिसका उद्घाटन बुधवार को ऊर्जा राज्यमंत्री रमाशंकर सिंह पटेल ने किया. राज्य मंत्री ने प्रदर्शनी में लगे स्टाल्स का भी निरीक्षण किया है. इस दौरान एक स्टाल पर कुम्हार का आधुनिक चाक लगा था, जिसे देख राज्य मंत्री उत्साहित हो गए और चाक चलाकर अपने हाथों से कुल्हड़ बनाया.
इस मौके पर उन्होंने कहा कि सरकार खादी का बढ़ावा देने के लिए कार्य कर रही है. वहीं ग्रामोद्योग अधिकारी का कहना है कि बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार प्रदान करने के लिए ये प्रदर्शनी लगाई गई है. खादी कपड़ों पर विशेष छूट भी मिल रही है.
पढ़ें: सूडान की फैक्ट्री में आग : 23 मृतकों में 18 भारतीय, 16 लापता
बता दें, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वी जयंती इस वर्ष मनाई जा रही है. इसी को लेकर खादी और ग्रामोद्योग आयोग द्वारा मिर्जापुर बीएलजे मैदान महुवरिया में मण्डल स्तरीय खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है. प्रदर्शनी का उद्घाटन ऊर्जा राज्यमंत्री रमाशंकर सिंह पटेल ने किया है.