मिर्जापुर: पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन चोर गैंग (interstate vehicle thief gang ) का मंगलवार को पर्दाफाश किया है. इस मामले में महिला समेत 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है. गैंग का सरगना पत्नी के सहारे घटना को अंजाम देता था. पत्नी को बीमार बताकर गाड़ियां एक स्टेट से दूसरे स्टेट पास करा देता था. इसके बाद बिहार में गाड़ियां बेच दिया करता था. जिसका उपयोग अवैध शराब सप्लाई करने में किया जाता था. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की एक बोलोरो 12 बाइक, दो तमंचा और कारतूस बरामद किया है.
पुलिस अधीक्षक संतोष मिश्र (SP Santosh Mishra) ने इस संबंध में बताया कि पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन चोर गैंग का मंगलवार को खुलासा किया है. गैंग का सरगना वाहन चोरी करने के दौरान अपनी पत्नी को भी साथ में रखता था. वह अपनी पत्नी को बीमार बताकर गाड़ियां एक स्टेट से दूसरे स्टेट पास करा देता था. इस बाद बिहार में गाड़ियां बेच दिया करता था. इन गाड़ियों का उपयोग अवैध रूप से शराब सप्लाई करने में किया जाता था. यही नहीं वाहन चोरी से मिलने वाली रकम का हिसाब-किताब उसकी पत्नी ही रखती थी.
उन्होंने बताया कि कछवां थाना प्रभारी रामस्वरूप वर्मा को मुखबिर से सूचना मिली कि क्षेत्र में वाहन चोर गैंग के सदस्य वाहनों की चोरी और बेचने की फिराक में लगे हैं. इस पर एसओजी टीम प्रभारी सत्येंद्र कुमार स्वाट टीम प्रभारी राजेश चौबे ने संयुक्त रूप से पुलिस बल के साथ मौके पर दबिश दी. पुलिस आने की भनक लगते ही गैंग के लोगों ने दो राउंड फायर किया. पुलिस ने अपना बचाव करते हुए 5 लोगों को दबोचा लिया. इनके पास से तलाशी में दो तमंचा और कारतूस पाया बरामद हुआ. पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही पर एक बोलेरो और 12 बाइक बरामद किया गया. पुलिस ने टीम के सरगना चंदौली अलीनगर नई बस्ती के रहने वाले चंद्रशेखर चौहान और उसकी पत्नी ममता चौहान के साथ ही 3 अन्य को गिरफ्तार किया है.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इनकी टीम में शामिल बिहार सासाराम रोहतास बिहार अनीश कुमार सिंह को भी पकड़ा गया है. चंद्रशेखर चौहान ने बताया कि चोरी के वाहन का नंबर प्लेट बदल दिया जाता था. उसी मॉडल की दूसरी गाड़ी का नंबर दिया जाता था. इसके अलावा बिहार से फरमाइशी गाड़ियों को भी चोरी किया जाता था. फरमाइश के वाहनों की चोरी कर बिहार में बेच दिया जाता था. पुलिस ने कानूनी कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों को जेल भेज दिया है.
यह भी पढ़ें- श्मशान घाट के मंदिर में रहने वाले अघोरी बाबा की गला काटकर हत्या