मिर्जापुर : मिर्जापुर पुलिस ने अंतरप्रांतीय वाहन चोर गैंग का खुलासा किया है. पुलिस ने दस मोटर साइकिल और दो चार पहिया वाहन बरामद करने का दावा किया है. पुलिस के अनुसार यह गैंग उत्तर प्रदेश के कई जनपदों से वाहन चोरी करके मध्यप्रदेश में बेचा करता था.
पुलिस ने इस गैंग के छह युवकों को गिरफ्तार करने व मामला दर्जकर जेल भेजने का भी दावा किया. गैग के सदस्यों की उम्र 19 से 22 वर्ष हैं. बताया गया कि अपने शौक पूरा करने के लिए चोरी कारते थे.
गौरतलब है कि पूर्वांचल के भदोही, वाराणसी, प्रयागराज जनपदों से वाहन चोरीकर मध्य प्रदेश में बेचने वाले गिरोह का शुक्रवार को मिर्जापुर शहर कोतवाली में एडिशनल एसपी संजय कुमार ने खुलासा किया.
यह भी पढ़ें : मालिक को बंधक बनाकर 200 भेड़-बकरियों को लूट ले गए बदमाश
बताया कि कागज के नाम पर महज दस रुपये के स्टांप पर लिखकर देता था. 21 दिन के मेहनत के बाद गैंग के छह लोग पकड़े गए. यह गैंग बनाकर पिकअप से रात्रि में मिर्जापुर भदोही, वाराणसी, प्रयागराज के जनपदों से मोटर साइकिल व अन्य वाहन चोरी करके लाते और अपने घरों में छुपा कर रख देते थे.
फिर ग्राहक तय कर गाड़ियों के नंबर बदलकर व फर्जी कागजात तैयार कर मध्य प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर बेच दिया करते थे. बरामद वाहनों में मारुति सुजुकी 800, टाटा इंडिगो सीएस, दस बाइके शामिल हैं. इस संबंध में 6 चोरों को गिरफ्तार किया गया है. अभी कुछ फरार हैं जिनकी तलाश की जा रही है.
गिरफ्तार किए गए वाहन चोर मिर्जापुर प्रयागराज और मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं. गिरफ्तार किए गए वाहन चोरों की उम्र 19 से 22 वर्ष के बीच की है. कक्षा पांचवीं से लेकर 12वीं तक की पढ़ाई की है.