मिर्जापुर: कटरा कोतवाली इलाके के गणेशगंज सर्राफा बाजार में आयकर विभाग ने छापेमारी की. इस छापेमारी से हड़कंप मच गया. लखनऊ से आई आयकर विभाग की टीम ने गणपति ज्वेलर्स की कई फर्मों पर एक साथ छापेमारी की. इस दौरान अधिकारी घंटों सर्राफा दुकान के अंदर जांच करते नजर आए. इस बीच सर्राफा बाजार की सभी दुकानें बंद हो गईं थीं.
इसके अलावा शहर के कई और प्रतिष्ठानों पर भी छापेमारी की गई. लखनऊ से पहुंची आयकर विभाग की टीम ने गुरुवार को मिर्जापुर शहर के कई प्रतिष्ठानों पर एक साथ छापेमारी की. कटरा कोतवाली इलाके के गणेशगंज गणपति ज्वेलर्स पर जब टीम पहुंची तो इलाके में हड़कंप मच गया. छापेमारी के दौरान आसपास के सभी ज्वेलर्स की दुकान बंद हो गईं थीं.
ये भी पढ़ें- ओवैसी को मोहसिन रजा की सलाह, सीएए से है परेशानी तो चले जाएं 'पाकिस्तान'
पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने बताया कि आयकर विभाग ने लिखित रूप से फोर्स की मांग की थी. उनको फोर्स उपलब्ध कराई गई है. किसके यहां रेड डालनी है, किसके यहां नहीं मुझे नहीं बताया गया है.