ETV Bharat / state

Watch Video: निवर्तमान जिलाधिकारी के विदाई समारोह में हुई फूलों की वर्षा, जानिए कौन हैं आईएएस दिव्या मित्तल - JP Morgan Financial Company

जिलाधिकारी दिव्या मित्तल का बस्ती जनपद ट्रांसफर होने के बाद मिर्जापुर के सामाजिक संगठन, प्रधान संघ और व्यापारी संघ ने एक विदाई समारोह का आयोजन किया. यहां गुलाब के फूलों की वर्षा जिलाधिकारी पर की गयी.

आईएएस दिव्या मित्तल
आआईएएस दिव्या मित्तलएएस दिव्या मित्तल
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 4, 2023, 7:21 AM IST

आईएएस दिव्या मित्तल ने बताया.

मिर्जापुर: जिलाधिकारी दिव्या मित्तल का बस्ती जनपद ट्रांसफर होने के बाद कई संगठनों के साथ अधिकारियों ने विदाई समारोह का आयोजन किया. मिर्जापुर में पक्के घाट पर सामाजिक संगठन, प्रधान संघ और व्यापारी संघ ने विदाई समारोह के कार्यक्रम को यादगार बना दिया. निवर्तमान डीएम पर गुलाब के फूलों से वर्षा की गयी. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है. ईटीवी भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

19424620
मिर्जापुर की निवर्तमान जिलाधिकारी दिव्या मित्तल का स्वागत करते लोग.


फूलों से वर्षा कर डीएम को ढक दिया

मिर्जापुर की जिलाधिकारी दिव्या मित्तल का शुक्रवार को शासन ने बस्ती जिले ट्रांसफर कर दिया है. जिलाधिकारी का ट्रांसफर होने के बाद रविवार को कलेक्‍ट्रेट सभागर से लेकर जिले के विभिन्न जगहों पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया. शहर के गंगा नदी के पक्के घाट पर देर शाम सामाजिक संगठन, प्रधान संघ और व्यापारी संघ ने विदाई समारोह कार्यक्रम रखा. जहां निवर्तमान जिलाधिकारी के पहुंचने पहुचने पर गुलाब के फूलों से वर्षा कर उन्हें ढक दिया गया. इस दौरान आम जनता से लेकर संगठन के लोगों ने जिलाधिकारी की जमकर तारीफ की. जिलाधिकारी ने भी भावुक होकर लोगों से कहा कि जितना स्नेह मिर्जापुर में मिला है, उतना कहीं नहीं मिला है.

लोगों के प्रेम ने मुझे इतना तर कर दिया

जिलाअधिकारी ने कहा कि वह खाली झोली लेकर आई थी. लेकिन माता जी से मैंने मांगा था कि थोड़ा सा भर दो, तो उन्होंने इतना भर दिया कि अब झोली छोटी पड़ गई है. जिलाअधिकारी ने कहा कि लोगों के प्रेम ने मुझे इतना तर कर दिया है कि जैसे वह गंगा जी के पानी में में निरंतर स्नान कर रही हैं. उन्होंने कहा कि लोग कहते हैं जब आपका पद नहीं रहता तो कोई आपको नहीं जानता, कोई आपके साथ खड़ा नहीं होता. लेकिन आज इतने सारे लोग खड़े हैं कि जिन्हें वह कुछ नहीं दे सकती हैं. इसमें से किसी भी व्यक्ति को वह कुछ नहीं दी होंगी.

मिर्जापुर के लोगों का हमेशा रखूंगी ख्याल

जिलाअधिकारी ने कहा कि मिर्जापुर के लोगों ने इतना स्नेह दिया है कि वह उसे कुछ शब्दों में कहने के लिए सक्षम नहीं हैं. उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने मेरे लिए आंसू बहाया और आंसू गिराया है. उस हर आंसू के साथ उनका आंसू शामिल रहेगा. जितने लोग आज उनके साथ जुड़े हैं. वह उन लोगों से हमेशा आगे भी जुड़ी रहेंगी. उनका ध्यान जीवन भर मिर्जापुर के लोगों के साथ रहेगा. इसके साथ ही वह जो सकता है वह उ उसके लिए करती भी रहेंगी. उन्होंने कहा कि वह गांग के सामन आखिरी सांस तक वादा करने की बात कह रही हैं.

कड़क अंदाज की वजह से हैं मशहूर
जिलाधिकारी दिव्या मित्तल का अचानक ट्रांसफर होने से विपक्षी पार्टियो के साथ कई संगठन ट्रांसफर का विरोध भी सोशल मीडिया के माध्यम से करना शुरू कर दिया था. आईएएस दिव्या मित्तल सोशल पर हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं. कभी अपने कम को लेकर, कभी कड़क अंदाज को लेकर, कभी कार्यक्रम में पहुंचने पर जैसा कार्यक्रम वैसा ढल जाने को लेकर मशहूर हैं.

जानें आईएएस के लिए कब हुआ चयन

आईएएस दिव्या मित्तल की चर्चा मिर्जापुर जनपद के साथ पूरे प्रदेश में हो रही है. दिव्या मित्तल हरियाणा राज्य के रेवाड़ी की रहने वाली हैं. उनका जन्म जन्म दिल्ली में हुआ था. उनकी प्रारंभिक शिक्षा दिल्ली में हुई. उन्होंने आआईटी दिल्ली से 2001-05 बीटेक की डिग्री हासिल की. 2005-07 आईआईएम बेंगलुरु से एमबीए की पढ़ाई करने के बाद वह लंदन की जेपी मॉर्गन फाइनेंशियल कंपनी में नौकरी अपने पति गगनदीप के साथ कर रही थी. एक साल नौकरी करने के बाद विदेश से वापस भारत आकर सिविल सर्विसेज की तैयारी शुरू कर दी. दिव्या मित्तल का यूपीएससी के लिए चयन पहली बार 2012 में आईपीएस के लिए हुआ था. लेकिन आईपीएस की ट्रेनिंग के दौरान 2013 में दूसरी बार उनका चयन आईएएस के लिए हो गया. वहीं, उनके पति गगनदीप सिंह ढिल्लों ने भी बिना कोचिंग के 2011 में यूपीएससी क्रैक कर लिया था. दोनों पति-पत्नी यूपी कैडर के अधिकारी हैं. दिव्या मित्तल मिर्जापुर जनपद में पिछले 2022 के सितंबर में जॉइन की थी. अब उन्हें बस्ती का जिलाधिकारी बनाया गया है. वहीं उनके पति गगनदीप सिंह कानपुर में तैनात हैं.



यह भी पढ़ें- दो IAS अधिकारियों का ट्रांसफर, तीन अफसरों को मिला प्रमोशन

यह भी पढ़ें- अपने जन्मदिन पर 42वीं बार काशी में आएंगे पीएम मोदी!, करोड़ों की योजनाओं की देंगे सौगात

आईएएस दिव्या मित्तल ने बताया.

मिर्जापुर: जिलाधिकारी दिव्या मित्तल का बस्ती जनपद ट्रांसफर होने के बाद कई संगठनों के साथ अधिकारियों ने विदाई समारोह का आयोजन किया. मिर्जापुर में पक्के घाट पर सामाजिक संगठन, प्रधान संघ और व्यापारी संघ ने विदाई समारोह के कार्यक्रम को यादगार बना दिया. निवर्तमान डीएम पर गुलाब के फूलों से वर्षा की गयी. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है. ईटीवी भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

19424620
मिर्जापुर की निवर्तमान जिलाधिकारी दिव्या मित्तल का स्वागत करते लोग.


फूलों से वर्षा कर डीएम को ढक दिया

मिर्जापुर की जिलाधिकारी दिव्या मित्तल का शुक्रवार को शासन ने बस्ती जिले ट्रांसफर कर दिया है. जिलाधिकारी का ट्रांसफर होने के बाद रविवार को कलेक्‍ट्रेट सभागर से लेकर जिले के विभिन्न जगहों पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया. शहर के गंगा नदी के पक्के घाट पर देर शाम सामाजिक संगठन, प्रधान संघ और व्यापारी संघ ने विदाई समारोह कार्यक्रम रखा. जहां निवर्तमान जिलाधिकारी के पहुंचने पहुचने पर गुलाब के फूलों से वर्षा कर उन्हें ढक दिया गया. इस दौरान आम जनता से लेकर संगठन के लोगों ने जिलाधिकारी की जमकर तारीफ की. जिलाधिकारी ने भी भावुक होकर लोगों से कहा कि जितना स्नेह मिर्जापुर में मिला है, उतना कहीं नहीं मिला है.

लोगों के प्रेम ने मुझे इतना तर कर दिया

जिलाअधिकारी ने कहा कि वह खाली झोली लेकर आई थी. लेकिन माता जी से मैंने मांगा था कि थोड़ा सा भर दो, तो उन्होंने इतना भर दिया कि अब झोली छोटी पड़ गई है. जिलाअधिकारी ने कहा कि लोगों के प्रेम ने मुझे इतना तर कर दिया है कि जैसे वह गंगा जी के पानी में में निरंतर स्नान कर रही हैं. उन्होंने कहा कि लोग कहते हैं जब आपका पद नहीं रहता तो कोई आपको नहीं जानता, कोई आपके साथ खड़ा नहीं होता. लेकिन आज इतने सारे लोग खड़े हैं कि जिन्हें वह कुछ नहीं दे सकती हैं. इसमें से किसी भी व्यक्ति को वह कुछ नहीं दी होंगी.

मिर्जापुर के लोगों का हमेशा रखूंगी ख्याल

जिलाअधिकारी ने कहा कि मिर्जापुर के लोगों ने इतना स्नेह दिया है कि वह उसे कुछ शब्दों में कहने के लिए सक्षम नहीं हैं. उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने मेरे लिए आंसू बहाया और आंसू गिराया है. उस हर आंसू के साथ उनका आंसू शामिल रहेगा. जितने लोग आज उनके साथ जुड़े हैं. वह उन लोगों से हमेशा आगे भी जुड़ी रहेंगी. उनका ध्यान जीवन भर मिर्जापुर के लोगों के साथ रहेगा. इसके साथ ही वह जो सकता है वह उ उसके लिए करती भी रहेंगी. उन्होंने कहा कि वह गांग के सामन आखिरी सांस तक वादा करने की बात कह रही हैं.

कड़क अंदाज की वजह से हैं मशहूर
जिलाधिकारी दिव्या मित्तल का अचानक ट्रांसफर होने से विपक्षी पार्टियो के साथ कई संगठन ट्रांसफर का विरोध भी सोशल मीडिया के माध्यम से करना शुरू कर दिया था. आईएएस दिव्या मित्तल सोशल पर हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं. कभी अपने कम को लेकर, कभी कड़क अंदाज को लेकर, कभी कार्यक्रम में पहुंचने पर जैसा कार्यक्रम वैसा ढल जाने को लेकर मशहूर हैं.

जानें आईएएस के लिए कब हुआ चयन

आईएएस दिव्या मित्तल की चर्चा मिर्जापुर जनपद के साथ पूरे प्रदेश में हो रही है. दिव्या मित्तल हरियाणा राज्य के रेवाड़ी की रहने वाली हैं. उनका जन्म जन्म दिल्ली में हुआ था. उनकी प्रारंभिक शिक्षा दिल्ली में हुई. उन्होंने आआईटी दिल्ली से 2001-05 बीटेक की डिग्री हासिल की. 2005-07 आईआईएम बेंगलुरु से एमबीए की पढ़ाई करने के बाद वह लंदन की जेपी मॉर्गन फाइनेंशियल कंपनी में नौकरी अपने पति गगनदीप के साथ कर रही थी. एक साल नौकरी करने के बाद विदेश से वापस भारत आकर सिविल सर्विसेज की तैयारी शुरू कर दी. दिव्या मित्तल का यूपीएससी के लिए चयन पहली बार 2012 में आईपीएस के लिए हुआ था. लेकिन आईपीएस की ट्रेनिंग के दौरान 2013 में दूसरी बार उनका चयन आईएएस के लिए हो गया. वहीं, उनके पति गगनदीप सिंह ढिल्लों ने भी बिना कोचिंग के 2011 में यूपीएससी क्रैक कर लिया था. दोनों पति-पत्नी यूपी कैडर के अधिकारी हैं. दिव्या मित्तल मिर्जापुर जनपद में पिछले 2022 के सितंबर में जॉइन की थी. अब उन्हें बस्ती का जिलाधिकारी बनाया गया है. वहीं उनके पति गगनदीप सिंह कानपुर में तैनात हैं.



यह भी पढ़ें- दो IAS अधिकारियों का ट्रांसफर, तीन अफसरों को मिला प्रमोशन

यह भी पढ़ें- अपने जन्मदिन पर 42वीं बार काशी में आएंगे पीएम मोदी!, करोड़ों की योजनाओं की देंगे सौगात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.