मिर्जापुर: हलिया थाना के एक गांव में पति ने अपनी पत्नी और बच्चों को जलाकर मारने की कोशिश की. इसके चलते पति ने घर में सो रही पत्नी समेत तीन बच्चों पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी. आग की चपेट में आने से परिवार के चारों लोग झुलस गए. आनन फानन में प्राथमिक उपचार के लिए उन्हें हलिया स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जिसके बाद उनकी हालत गंभीर देखते हुए सभी को मंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया गया. वहीं दो लोगों की हालत नाजुक होने के कारण उन्हें जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया. पुलिस पति को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है.
गौरतलब है कि मामला मिर्जापुर के हलिया थाना क्षेत्र के मवई खुर्द गांव का है. बताया जा रहा है कि नशे में पति ने मकान में सो रही पत्नी और तीन बच्चों को खिड़की से पेट्रोल डालकर आग लगा दी. घटना गुरुवार की देर रात ढाई बजे की है. पति अशोक पाल ने मारने के नियत से उनके ऊपर खिड़की से पेट्रोल डालकर आग लगा दी. आग लगने से कमरे में सो रही पत्नी गीता पाल की नींद खुल गई.
आग के चलते पत्नी समेत तीनों बच्चे बुरी तरह से झुलस गए. आग की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को इलाज के लिए सीएचसी हलिया पहुंचाया. जिसके बाद चिकित्सकों ने उन्हें मंडलीय अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. जबकि हालत नाजुक होने के चलते दो लोगों को वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया.
घटना की जानकारी होते ही मिर्जापुर के पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. साथ ही अस्पताल पहुंचकर पीड़ितों से मिले. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मकान में आग लगने से 4 लोग झुलस गए हैं. दो लोगों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है और दो लोगों को ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है. उन्होंने बताया कि घटना में पति दोषी पाया गया है. उसे गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप