ETV Bharat / state

UPPCS EXAM 2018: मिर्जापुर में पति-पत्नी ने मारी बाजी - पीसीएस 2018 का परिणाम घोषित

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस 2018 का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है. इस परिणाम में मिर्जापुर के रहने वाले पति-पत्नी का यूपी पीसीएस में चयन हुआ है. वहीं दूसरी तरफ किसानों के भी बेटी और बेटे ने भी पीसीएस में चयनित होकर जिले का नाम रोशन किया है.

etv bharat
मिर्जापुर में पती-पत्नी का पीसीएस में चयन
author img

By

Published : Sep 12, 2020, 10:13 PM IST

मिर्जापुर: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने PCS-2018 के अंतिम नतीजे घोषित कर दिए हैं. इसमें कुल 976 पदों के लिए अभ्यर्थी चयनित हुए हैं. एसडीएम, डिप्टी एसपी के साथ ही अन्य पदों पर चयन की सूची जारी की गई है. मिर्जापुर के रहने वाले पति-पत्नी का यूपी पीसीएस में चयन हुआ है. पत्नी का कमर्शियल टैक्स ऑफिसर, जबकि पति का चयन जिला प्रोवेशन अधिकारी के पद पर हुआ है. वहीं दूसरी तरफ किसानों के भी बेटी और बेटे भी पीसीएस में चयनित हुए हैं. किसान की बेटी सहायक आयुक्त और किसान का बेटा जीआईसी के प्रिंसिपल पद पर चयनित हुआ है.

पति-पत्नी का हुआ पीसीएस में चयन
सिटी ब्लाक के चंदईपुर के रहने वाले रिटायर्ड सींचपाल के बहू-बेटे ने PCS 2018 में चयनित होकर जिले का नाम रोशन किया है. बेटा ओमप्रकाश पासवान जिला प्रोवेशन अधिकारी और बहू कमर्शियल टैक्स ऑफीसर पद पर चयनित हुई है. ओम प्रकाश पासवान की हाई स्कूल और इंटर की शिक्षा गुरुनानक इंटर कालेज मिर्जापुर से हुई है. इसके अलावा उन्होंने नोएडा से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बीटेक, मुंबई से एमएससी और वाराणसी से LLB किया है. ओम प्रकाश ने रोबोटिक्स इंजिनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड फरीदाबाद में 6 साल नौकरी करने के बाद 2012 से 2016 तक ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार में पीएमआरडीएफ पद पर सोनभद्र में काम किया. वर्तमान में वह 2016 पीसीएस से चयनित होने के बाद बुलंदशहर में नायब तहसीलदार के पद पर कार्यरत हैं.

ओमप्रकाश की पत्नी सुषमा PCS-2018 में कमर्शियल टैक्स ऑफीसर पर पर चयनित हुई हैं. सुषमा की हाई स्कूल और इंटर की शिक्षा लखनऊ से और बीएससी, एमएससी लखनऊ विश्विद्यालय से हुई है, जिनके पिता पीसीएस से रिटायर्ड हैं. 2016 में सुषमा समीक्षा अधिकारी के पद पर सचिवालय में चयनित हो चुकी हैं.

प्रगति ने दूसरे प्रयास में पाई सफलता
अदलहाट क्षेत्र के रामपुर (अगरसंड) के छोटे काश्तकार किसान की बेटी प्रगति उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग पीसीएस परीक्षा 2018 में चयनित हुई हैं. सहायक आयुक्त पद पर चयन होने से पूरे जनपद को गौरवान्वित किया है. प्रगति पहली बार 2017 में यूपी पीसीएस परीक्षा में बैठी थीं. मगर परिणाम विपरीत आने के बाद भी उनके हौसला नहीं टूटा, जिसके बाद एक बार फिर पीसीएस 2018 की परीक्षा में चयनित होकर उन्होंने ये कामयाबी हासिल की है.

etv bharat
प्रगति ने दूसरे प्रयास में पाई सफलता.

प्रगति ने हाईस्कूल की परीक्षा चंद्रशेखर इंटर कालेज रुपौधा से और इंटरमीडिएट की परीक्षा आदर्श इंटर कॉलेज अदलहाट से पूरी की है. काशी हिन्दू विश्व विद्यालय वाराणसी से बीएससी नर्सिंग की पढ़ाई उत्तीर्ण की. इसके बाद प्रयागराज में किराए के मकान में रहकर संविदा पर नर्सिंग कॉलेज में पढ़ाते हुए प्रगति ने यह कामयाबी हासिल की है. उन्होंने इस दौरान कभी कोचिंग का सहारा नहीं लिया. एक भाई और 6 बहनों में छठवें नंबर पर प्रगति हैं. प्रगति की मानें तो उनका सपना अभी पूरा नहीं हुआ है और अभी उन्हें आईएएस की परीक्षा पास करनी है.

etv bharat
देवव्रत सिंह ने पीसीएस परीक्षा में मारी बाजी.
जीआईसी का प्रिंसिपल बना किसान का बेटा
जिले के पड़री इलाके के रहने वाले किसान के बेटे देवव्रत सिंह ने भी पीसीएस परीक्षा में बाजी मारी है. देवव्रत सिंह का चयन जीआईसी के प्रिंसिपल पद पर हुआ है. देवव्रत ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की शिक्षा जीआईसी मिर्जापुर से और स्नातक प्रयागराज से किया है.

मिर्जापुर: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने PCS-2018 के अंतिम नतीजे घोषित कर दिए हैं. इसमें कुल 976 पदों के लिए अभ्यर्थी चयनित हुए हैं. एसडीएम, डिप्टी एसपी के साथ ही अन्य पदों पर चयन की सूची जारी की गई है. मिर्जापुर के रहने वाले पति-पत्नी का यूपी पीसीएस में चयन हुआ है. पत्नी का कमर्शियल टैक्स ऑफिसर, जबकि पति का चयन जिला प्रोवेशन अधिकारी के पद पर हुआ है. वहीं दूसरी तरफ किसानों के भी बेटी और बेटे भी पीसीएस में चयनित हुए हैं. किसान की बेटी सहायक आयुक्त और किसान का बेटा जीआईसी के प्रिंसिपल पद पर चयनित हुआ है.

पति-पत्नी का हुआ पीसीएस में चयन
सिटी ब्लाक के चंदईपुर के रहने वाले रिटायर्ड सींचपाल के बहू-बेटे ने PCS 2018 में चयनित होकर जिले का नाम रोशन किया है. बेटा ओमप्रकाश पासवान जिला प्रोवेशन अधिकारी और बहू कमर्शियल टैक्स ऑफीसर पद पर चयनित हुई है. ओम प्रकाश पासवान की हाई स्कूल और इंटर की शिक्षा गुरुनानक इंटर कालेज मिर्जापुर से हुई है. इसके अलावा उन्होंने नोएडा से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बीटेक, मुंबई से एमएससी और वाराणसी से LLB किया है. ओम प्रकाश ने रोबोटिक्स इंजिनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड फरीदाबाद में 6 साल नौकरी करने के बाद 2012 से 2016 तक ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार में पीएमआरडीएफ पद पर सोनभद्र में काम किया. वर्तमान में वह 2016 पीसीएस से चयनित होने के बाद बुलंदशहर में नायब तहसीलदार के पद पर कार्यरत हैं.

ओमप्रकाश की पत्नी सुषमा PCS-2018 में कमर्शियल टैक्स ऑफीसर पर पर चयनित हुई हैं. सुषमा की हाई स्कूल और इंटर की शिक्षा लखनऊ से और बीएससी, एमएससी लखनऊ विश्विद्यालय से हुई है, जिनके पिता पीसीएस से रिटायर्ड हैं. 2016 में सुषमा समीक्षा अधिकारी के पद पर सचिवालय में चयनित हो चुकी हैं.

प्रगति ने दूसरे प्रयास में पाई सफलता
अदलहाट क्षेत्र के रामपुर (अगरसंड) के छोटे काश्तकार किसान की बेटी प्रगति उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग पीसीएस परीक्षा 2018 में चयनित हुई हैं. सहायक आयुक्त पद पर चयन होने से पूरे जनपद को गौरवान्वित किया है. प्रगति पहली बार 2017 में यूपी पीसीएस परीक्षा में बैठी थीं. मगर परिणाम विपरीत आने के बाद भी उनके हौसला नहीं टूटा, जिसके बाद एक बार फिर पीसीएस 2018 की परीक्षा में चयनित होकर उन्होंने ये कामयाबी हासिल की है.

etv bharat
प्रगति ने दूसरे प्रयास में पाई सफलता.

प्रगति ने हाईस्कूल की परीक्षा चंद्रशेखर इंटर कालेज रुपौधा से और इंटरमीडिएट की परीक्षा आदर्श इंटर कॉलेज अदलहाट से पूरी की है. काशी हिन्दू विश्व विद्यालय वाराणसी से बीएससी नर्सिंग की पढ़ाई उत्तीर्ण की. इसके बाद प्रयागराज में किराए के मकान में रहकर संविदा पर नर्सिंग कॉलेज में पढ़ाते हुए प्रगति ने यह कामयाबी हासिल की है. उन्होंने इस दौरान कभी कोचिंग का सहारा नहीं लिया. एक भाई और 6 बहनों में छठवें नंबर पर प्रगति हैं. प्रगति की मानें तो उनका सपना अभी पूरा नहीं हुआ है और अभी उन्हें आईएएस की परीक्षा पास करनी है.

etv bharat
देवव्रत सिंह ने पीसीएस परीक्षा में मारी बाजी.
जीआईसी का प्रिंसिपल बना किसान का बेटा
जिले के पड़री इलाके के रहने वाले किसान के बेटे देवव्रत सिंह ने भी पीसीएस परीक्षा में बाजी मारी है. देवव्रत सिंह का चयन जीआईसी के प्रिंसिपल पद पर हुआ है. देवव्रत ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की शिक्षा जीआईसी मिर्जापुर से और स्नातक प्रयागराज से किया है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.