ETV Bharat / state

मिर्जापुर में गिट्टी लदी मालगाड़ी का चक्का पटरी से उतरा, मचा हड़कंप - goods train in mirzapur

मिर्जापुर में नई दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग पर गिट्टी लेकर जा रही मालगाड़ी का एक वैगन और गार्ड के कोच का चक्का पटरी से उतर गया.

etv bharat
गिट्टी लदी मालगाड़ी का चक्का पटरी से उतरा
author img

By

Published : Jul 4, 2022, 11:02 PM IST

मिर्जापुर: नई दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग पर विंध्याचल थाना क्षेत्र के शिवपुर रेलवे फाटक नंबर दस के पास सोमवार देर शाम गिट्टी लेकर जा रही मालगाड़ी का एक वैगन और गार्ड के कोच का चक्का पटरी से उतर गया. इसकी जानकारी होते ही रेलवे विभाग में अफरा-तफरी मच गई. मौके पर डीएफसीसीआइएल कंपनी के कर्मचारी पहुंचकर मालगाड़ी को पटरी पर लाने का कार्य शुरू कर दिया है. हालांकि किसी प्रकार रेल पर प्रभाव नहीं पड़ा है.

बता दें कि डेडीकेटेड फ्रेट कारिडोर कॉरपोरेशन आफ इंडिया लिमिटेड (डीएफसीसीआइएल) की ओर से नई लाइन का निर्माण कार्य किया जा रहा है. सोमवार की शाम कंपनी की ओर से 32 बैगन की बोगी गिट्टी लादकर विंध्याचल स्टेशन से आगे बढ़ी और शिवपुर रेलवे फाटक नंबर दस के पास पहुंची. फाटक के पास किसी कारणवश एक वैगन और गार्ड की बोगी का चक्का फिसल कर अचानक रेल पटरी से उतर गई. इसके कारण शिवपुर रेलवे फाटक पर लोगों का आवागमन बाधित हो गया. एनसीआर के जनसंपर्क अधिकारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि घटना संज्ञान में आया है, लेकिन इससे यातायात पर किसी प्रकार का प्रभाव नहीं पड़ा है. सभी ट्रेनें समय से चल रही हैं. पटरी पर उतरने वाली मालगाड़ी ठीक किया जा रहा है. जल्द पटरी पर लाया जाएगा.

मिर्जापुर: नई दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग पर विंध्याचल थाना क्षेत्र के शिवपुर रेलवे फाटक नंबर दस के पास सोमवार देर शाम गिट्टी लेकर जा रही मालगाड़ी का एक वैगन और गार्ड के कोच का चक्का पटरी से उतर गया. इसकी जानकारी होते ही रेलवे विभाग में अफरा-तफरी मच गई. मौके पर डीएफसीसीआइएल कंपनी के कर्मचारी पहुंचकर मालगाड़ी को पटरी पर लाने का कार्य शुरू कर दिया है. हालांकि किसी प्रकार रेल पर प्रभाव नहीं पड़ा है.

बता दें कि डेडीकेटेड फ्रेट कारिडोर कॉरपोरेशन आफ इंडिया लिमिटेड (डीएफसीसीआइएल) की ओर से नई लाइन का निर्माण कार्य किया जा रहा है. सोमवार की शाम कंपनी की ओर से 32 बैगन की बोगी गिट्टी लादकर विंध्याचल स्टेशन से आगे बढ़ी और शिवपुर रेलवे फाटक नंबर दस के पास पहुंची. फाटक के पास किसी कारणवश एक वैगन और गार्ड की बोगी का चक्का फिसल कर अचानक रेल पटरी से उतर गई. इसके कारण शिवपुर रेलवे फाटक पर लोगों का आवागमन बाधित हो गया. एनसीआर के जनसंपर्क अधिकारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि घटना संज्ञान में आया है, लेकिन इससे यातायात पर किसी प्रकार का प्रभाव नहीं पड़ा है. सभी ट्रेनें समय से चल रही हैं. पटरी पर उतरने वाली मालगाड़ी ठीक किया जा रहा है. जल्द पटरी पर लाया जाएगा.

पढ़ेंः तेज रफ्तार का कहर: पीलीभीत और मथुरा सड़क हादसे में 4 की मौत

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.