मिर्जापुर: देहात कोतवाली इलाके में प्रेम-प्रसंग में परिजनों के रोड़ा बनने पर एक छात्रा ने भटौली पुल से गंगा नदी में छलांग लगा दी. हालांकि गंगा नदी में मछ्ली मार रहे मल्लाहों ने डूब रही छात्रा को बचा लिया. मौके पर पहुुंची पुलिस ने आनन-फानन में छात्रा को अस्पताल पहुंचाया. हालत में सुधार होने पर छात्रा ने पूरी बात पुलिस को बताई, जिसके बाद पुलिस ने छात्रा को परिजनों को सौंपा.
गंगा नदी में छात्रा ने लगाई छलांग
बताया जा रहा है कि परिजनों को जब उसके प्रेम-प्रसंग के बारे में जानकारी हुई, तो उन्होंने लड़की को समझाने की कोशिश की. घर वालों की सलाह उसको पसंद नहीं आयी और वह नाराज होकर गंगा नदी में भटौली पुल से बुधवार को छलांग लगा दी. मौके पर मौजूद मछ्ली मार रहे मल्लाहों ने डूब रही छात्रा को बचा लिया. बेहोशी की हालत में उपचार के लिए उसे कछवां स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. इलाज के बाद छात्रा को परिजन घर ले गए.
बीए प्रथम वर्ष की है छात्रा
देहात कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली युवती बीए प्रथम वर्ष की छात्रा है. जानकारी के मुताबिक छात्रा के भाई की कपड़ा सिलने की दुकान है. दुकान पर एक रिश्तेदार कुछ महीने पहले काम सीखने आया था, जिससे छात्रा को प्यार हो गया. मामले की जानकारी होने पर परिजनों ने आपत्ति की. उसे पढ़ाई करने को कहा तो उसको नागवार लगा और उसने यह कदम उठा लिया.