ETV Bharat / state

मिर्जापुर: आकाशीय बिजली की चपेट में आने से युवती की मौत - मिर्जापुर जिला अस्पताल

मिर्जापुर में अचानक मौसम बदलने और तेज आंधी पानी के साथ आकाशीय बिजली कहर बन बरपा. आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक युवती की मौत हो गई है. वहीं, बताया गया कि युवती बारिश के दौरान खेत में पड़े उपलों को लेने के लिए गई थी. हालांकि, बारिश के तेज होने पर वो जामुन के पेड़ के नीचे जाकर रुक गई. इस बीच आकाशीय बिजली के गिरने से वो झुलस गई.

आकाशीय बिजली की चपेट में आने से युवती की मौत
आकाशीय बिजली की चपेट में आने से युवती की मौत
author img

By

Published : Dec 29, 2021, 10:48 AM IST

मिर्जापुर: मिर्जापुर में अचानक मौसम बदलने और तेज आंधी पानी के साथ आकाशीय बिजली कहर बन बरपा. आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक युवती की मौत हो गई है. वहीं, बताया गया कि युवती बारिश के दौरान खेत में पड़े उपलों को लेने के लिए गई थी. हालांकि, बारिश के तेज होने पर वो जामुन के पेड़ के नीचे जाकर रुक गई. इस बीच आकाशीय बिजली के गिरने से वो झुलस गई.

दरअसल, उक्त घटना मिर्जापुर के देहात कोतवाली थाना क्षेत्र के शाहपुर चौसा गांव की है, जहां मंगलवार को आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक 22 वर्षीय युवती की मौत हो गई. दोपहर में बेमौसम बारिश होने लगी. इस बीच आकाशीय बिजली की चपेट में आने से युवती पूरी तरह से झुलस गई.

आकाशीय बिजली की चपेट में आने से युवती की मौत

इसे भी पढ़ें - आगरा के खंदौली में बाप-बेटों के विवाद में चली गोलियां

आनन-फानन में परिजन उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि मंगलवार को दोपहर बाद मौसम में अचानक हुए परिवर्तन व आकाश में आए बादलों के बीच शाहपुर चौसा गांव की युवती खेतों की ओर उपले लेने गई थी.

इसी दौरान आकाशीय बिजली की चमक गरज और बरसात होने से बचने के लिए पास के जामुन के पेड़ के नीचे जाकर खड़ी हो गई थी. वहीं, अचानक आकाशीय बिजली के गिरने से वो उसकी चपेट में आ गई और बुरी तरह से झुलस गई. इधर, परिजन आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

मिर्जापुर: मिर्जापुर में अचानक मौसम बदलने और तेज आंधी पानी के साथ आकाशीय बिजली कहर बन बरपा. आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक युवती की मौत हो गई है. वहीं, बताया गया कि युवती बारिश के दौरान खेत में पड़े उपलों को लेने के लिए गई थी. हालांकि, बारिश के तेज होने पर वो जामुन के पेड़ के नीचे जाकर रुक गई. इस बीच आकाशीय बिजली के गिरने से वो झुलस गई.

दरअसल, उक्त घटना मिर्जापुर के देहात कोतवाली थाना क्षेत्र के शाहपुर चौसा गांव की है, जहां मंगलवार को आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक 22 वर्षीय युवती की मौत हो गई. दोपहर में बेमौसम बारिश होने लगी. इस बीच आकाशीय बिजली की चपेट में आने से युवती पूरी तरह से झुलस गई.

आकाशीय बिजली की चपेट में आने से युवती की मौत

इसे भी पढ़ें - आगरा के खंदौली में बाप-बेटों के विवाद में चली गोलियां

आनन-फानन में परिजन उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि मंगलवार को दोपहर बाद मौसम में अचानक हुए परिवर्तन व आकाश में आए बादलों के बीच शाहपुर चौसा गांव की युवती खेतों की ओर उपले लेने गई थी.

इसी दौरान आकाशीय बिजली की चमक गरज और बरसात होने से बचने के लिए पास के जामुन के पेड़ के नीचे जाकर खड़ी हो गई थी. वहीं, अचानक आकाशीय बिजली के गिरने से वो उसकी चपेट में आ गई और बुरी तरह से झुलस गई. इधर, परिजन आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.