ETV Bharat / state

मिर्जापुर: गंगा किनारे फेंका जा रहा कूड़ा, जिलाधिकारी ने स्वच्छता की अपील की - मिर्जापुर में गंगा

मिर्जापुर में सरकार के लाख प्रयासों के बावजूद भी लोगों द्वारा गंगा में कूड़ा फेंका जा रहा है. जिलाधिकारी ने घाटों किनारे रह रहे लोगों से अपील किया कि गंगा में कूड़ा न फेंकें.

etv bharat.
गंगा किनारे फेंका जा रहा कूड़ा.
author img

By

Published : Dec 17, 2019, 11:23 AM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

मिर्जापुर: केंद्र और प्रदेश की सरकार स्वच्छता को लेकर काफी गंभीर है, लेकिन इसका असर जिले में दिखाई नहीं देता है. गंगा नदी किनारे और घाटों पर कूड़ा घर बन गया है. शहर से लेकर विंध्याचल तक गंगा किनारे घाटों रिहायशी इलाकों के पास अभी भी कूड़ा फेंका जा रहा है, जबकि सरकार करोड़ों रुपया नमामि गंगे में खर्च कर गंगा को साफ करने में जुटी है.

गंगा किनारे फेंका जा रहा कूड़ा.

एक तरफ सरकार लाखों रुपये खर्च कर गंगा को साफ करने में जुटी है तो वहीं मिर्जापुर में गंगा किनारे बसे लोग गंगा को दूषित करने में जुटे हुए हैं. गंगा किनारे स्थानीय लोगों के द्वारा रिहायसी इलाकों और घाटों पर अभी भी कूड़ा फेंका जा रहा है. शाहिद घाट, ओलिर घाट, सुंदर घाट, बरिया घाट से लेकर विंध्याचल घाटों तक और रिहायशी इलाकों तक कूड़ा ही कूड़ा नजर आएगा.

गंगा किनारे रह रहे लोगों का कहना है कि कूड़ा हर जगह स्थानीय लोगों के द्वारा और नगर पालिका द्वारा फेंका जा रहा है. शहर से लेकर विंध्याचल तक कई जगह कूड़ा लगा हुआ दिखाई दिया. घाटों पर कूड़ा होने से स्नान करने आ रहे श्रद्धालुओं को भी परेशानी होती है. कई बार इसकी शिकायत किया गया. लोगों ने बताया कि नगरपालिका के कर्मचारी चोरी छुपे कूड़ा फेंक जाते हैं.


ये भी पढ़ें:- बागपत: गैस सिलेंडर ब्लास्ट से उड़े मकान के परखच्चे, कई घायल

मेरे द्वारा घंटों गंगा किनारे निरीक्षण किया गया तो देखा गया कि अभी भी गंगा किनारे कूड़ा फेंका हुआ है. घाटों और रह रहे लोगों के घरों के पास कूड़ा जमा हुआ है. हमने ईओ को निर्देशित कर दिया है कि कोई सफाई कर्मी गंगा किनारे कूड़ा न फेंकने पाए, साथ ही जो भी कूड़ा लगा हुआ है उसे जल्द से जल्द साफ करवाया जाए.
-सुशील कुमार पटेल, जिलाधिकारी

मिर्जापुर: केंद्र और प्रदेश की सरकार स्वच्छता को लेकर काफी गंभीर है, लेकिन इसका असर जिले में दिखाई नहीं देता है. गंगा नदी किनारे और घाटों पर कूड़ा घर बन गया है. शहर से लेकर विंध्याचल तक गंगा किनारे घाटों रिहायशी इलाकों के पास अभी भी कूड़ा फेंका जा रहा है, जबकि सरकार करोड़ों रुपया नमामि गंगे में खर्च कर गंगा को साफ करने में जुटी है.

गंगा किनारे फेंका जा रहा कूड़ा.

एक तरफ सरकार लाखों रुपये खर्च कर गंगा को साफ करने में जुटी है तो वहीं मिर्जापुर में गंगा किनारे बसे लोग गंगा को दूषित करने में जुटे हुए हैं. गंगा किनारे स्थानीय लोगों के द्वारा रिहायसी इलाकों और घाटों पर अभी भी कूड़ा फेंका जा रहा है. शाहिद घाट, ओलिर घाट, सुंदर घाट, बरिया घाट से लेकर विंध्याचल घाटों तक और रिहायशी इलाकों तक कूड़ा ही कूड़ा नजर आएगा.

गंगा किनारे रह रहे लोगों का कहना है कि कूड़ा हर जगह स्थानीय लोगों के द्वारा और नगर पालिका द्वारा फेंका जा रहा है. शहर से लेकर विंध्याचल तक कई जगह कूड़ा लगा हुआ दिखाई दिया. घाटों पर कूड़ा होने से स्नान करने आ रहे श्रद्धालुओं को भी परेशानी होती है. कई बार इसकी शिकायत किया गया. लोगों ने बताया कि नगरपालिका के कर्मचारी चोरी छुपे कूड़ा फेंक जाते हैं.


ये भी पढ़ें:- बागपत: गैस सिलेंडर ब्लास्ट से उड़े मकान के परखच्चे, कई घायल

मेरे द्वारा घंटों गंगा किनारे निरीक्षण किया गया तो देखा गया कि अभी भी गंगा किनारे कूड़ा फेंका हुआ है. घाटों और रह रहे लोगों के घरों के पास कूड़ा जमा हुआ है. हमने ईओ को निर्देशित कर दिया है कि कोई सफाई कर्मी गंगा किनारे कूड़ा न फेंकने पाए, साथ ही जो भी कूड़ा लगा हुआ है उसे जल्द से जल्द साफ करवाया जाए.
-सुशील कुमार पटेल, जिलाधिकारी

Intro:मिर्जापुर केंद्र और प्रदेश की सरकार स्वच्छता को लेकर काफी गंभीर है लेकिन इसका असर इस जिले में दिखाई नहीं देता है। गंगा नदी किनारे और घाटों पर कूड़ा घर बन गया है शहर से लेकर विंध्याचल तक गंगा किनारे घाटों रिहायशी इलाकों के पास अभी भी कूड़ा फेंका जा रहा है। जबकि सरकार करोड़ों रुपया नमामि गंगे में खर्च कर गंगा को साफ करने में जुटी है ।गंगा किनारे और घाटों के पास कूड़ा फेके जा रहे को लेकर जिलाधिकारी ने अपील किया कि कूड़ा न फेंके सफाई करने में समस्या होती है आप लोग हमारा सहयोग करें जिससे हम गंगा घाट गंगा किनारे पूरी तरह से पड़े कूड़े को निकलवा सके।


Body:सरकार लाखों रुपए खर्च कर गंगा को साफ करने में जुटी है तो वहीं मिर्जापुर गंगा किनारे बसे लोग गंगा को दूषित करने में जुटे हुए हैं। गंगा किनारे रिहायसी इलाको और घाटों पर अभी भी कूड़ा फेंका जा रहा है स्थानीय लोगों के द्वारा और सफाई कर्मियों के द्वारा भी। घोड़े शाहिद घाट, ओलिर घाट, सुंदर घाट, बरिया घाट से लेकर विंध्याचल घाटों तक और रिहायशी इलाकों तक कूड़ा ही कूड़ा नजर आएगा जगह-जगह ।गंगा किनारे रह रहे लोगों का कहना है कि कूड़ा हर जगह स्थानीय लोगों के द्वारा और नगर पालिका द्वारा फेंका जा रहा है शहर से लेकर विंध्याचल तक कई जगह कूड़ा लगा हुआ दिखाइए देगा। घाटों पर कूड़ा होने से स्नान करने आ रहे श्रद्धालुओं को भी परेशानी होती है कई बार इसका शिकायत किया गया लेकिन नगरपालिका के कर्मचारी फिर भी चोरी छुपे कूड़ा फेंके जाते हैं। जिला अधिकारी ने कहा की मेरे द्वारा घंटों गंगा किनारे निरीक्षण किया गया तो देखा गया कि अभी भी गंगा किनारे कूड़ा फेंका हुआ है।घाटो और रह रहे लोगों के घरों के पास कूड़ा जमा हुआ है। हमने ईओ को निर्देशित कर दिया है कि कोई सफाई कर्मी गंगा किनारे कूड़ा ना फेंकने पाए साथ ही जो भी कूड़ा लगा हुआ है उसे जल्द से जल्द साफ करवाएं जाए। साथ ही घाटों किनारे रह रहे लोगों से अपील किया कि कूड़ा न फेंके साफ सफाई करने में समस्या होती है गंगा किनारे ऊंचे ऊंचे टीले होने से सफाई करने में खतरा बना रहता है कूड़ा फेंका जाए जिससे गंगा को साफ किया जा सके। कूड़ा नगरपालिका के कूड़ा दान में ही फेंके जिससे सफाई कर्मी उठाकर ले जाएं इधर-उधर कूड़ा न फेंके

बाईट-विक्की-स्थानीय
बाईट-सुशील कुमार पटेल-जिलाधिकारी मिर्ज़ापुर

जय प्रकाश सिंह
मिर्ज़ापुर
9453881630



Conclusion:
Last Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.