मिर्जापुर: जिला में गिट्टी-पत्थर का खनन बड़े पैमाने पर किया जाता है. यहां से प्रतिदिन सैकड़ों ट्रक परिवहन करते हैं, जिसके साथ अवैध परिवहन करने वाले ट्रक भी निकल जाते हैं. खनन विभाग ने बीती रात अवैध परिवहन करने वाले चार ट्रकों को पकड़ा है. यह चारों ट्रक बिना किसी परमिट के गिट्टी परिवहन कर रहे थे. खनन विभाग के टीम ने शहर के मोर्चा घर के पास से चारों ट्रकों को पकड़ते हुए खनन अधिनियम के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है.
इसे भी पढ़ें:- मिर्जापुर: ट्रक की चपेट में आने से युवक की मौत, ग्रामीणों ने ट्रक में लगाई आग
गिरफ्त में आए बिना परमिट के ट्रक-
- मिर्जापुर जिले में लंबे समय से बिना परमिट की गिट्टी और ओवरलोड बोल्डर का काला कारोबार खुलेआम हो रहा है.
- जिलाधिकारी के निर्देश पर खनन विभाग और राजस्व विभाग की टीम आए दिन छापेमारी करके ट्रकों को पकड़ते हैं.
- वहीं बिती रात सूचना मिली कि चार ट्रक भटौली पुल से ट्रकों में गिट्टी लादकर ले जाने वाले हैं.
- सूचना मिलते ही खनन टीम ने शहर के मोर्चा घर के पास भटौली वाले रास्ते पर पहुंच गई और ट्रकों को पकड़ लिया.
- जिसमें से तीन ट्रक गिट्टी से लदी थी और एक ट्रक पर बोल्डर था.
- चारों ट्रकों को पकड़कर सीज करा दिया गया है.
- खनन अधिनियम के तहत कार्रवाई भी की जा रही है.