मिर्जापुर: पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा बुधवार को विंध्याचल धाम पहुंचे. जहां उन्होंने मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन किया. इस दौरान उन्होंने उमेश पाल हत्याकांड मामले को लेकर कहा कि जिन्होंने ऐसा किया है, उनकी तीन पीढ़ियां पछताएंगी. वहीं, उन्होंने अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि सपा में माफियाओं का बोलबाला था.
मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन करने के बाद पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने निर्माणाधीन विंध्य कॉरिडोर का भी अवलोकन किया. पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि 'हमने वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट दिया है. जबकि सपा सरकार ने वन डिस्ट्रिक्ट वन माफिया दिया था. अब धीरे-धीरे माफिया कम हो रहे हैं. माफिया उत्तर प्रदेश छोड़ कर भाग रहे है या फिर जेल में जा रहे हैं. अब उत्तर प्रदेश में माफिया मुक्त हो रहा है. इसका कुछ लोगों को दर्द हो रहा है तो होता रहे. बीजेपी को जनता की चिंता है. बीजेपी माफिया तंत्र और माफिया मानसिकता दोनों को प्रदेश में नहीं रहने देगी.'
इस नवरात्रि में प्रदेश के मंदिरों में होने जा रहे अखंड रामायण पाठ को लेकर डिप्टी सीएम ने कहा कि 'संकट को काटने के लिए हम हनुमान जी का स्मरण करते हैं. धर्म ग्रंथ हमें सदकर्मों की तरफ ले जाता है. रामचरितमानस जीवन में चरित्र निर्माण करता है. इससे बड़ा कोई ग्रंथ नहीं है. मानव शरीर धारण करने के बाद मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम वनवास गए थे तो पिछड़े केवट, शबरी, आदिवासी, वानर, रीच भालू को एकत्रित करते गए. यहां भी पाठ के माध्यम से लोगों को जोड़ा जा सकता है.'