मिर्जापुर: शहर के मध्य स्थित मंडलीय अस्पताल में उस समय अफरातफरी मच गई, जब अचानक परिसर के पीछे खड़े खराब पड़ी 108 और 102 एम्बुलेंस में किसी कारणवश आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. इससे एम्बुलेंस के साथ ही पास में सूखे खड़े पतवार ने भी आग पकड़ ली.
यह भी पढ़ेंः दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने आया युवक लखनिया दरी में डूबा
आग लगने के कारण-अफरा अस्पताल में तफरी फैल गई. मौके पर मंडलीय अस्पताल प्रभारी सीएमएस भी पहुंच गए. फायर ब्रिगेड की गाड़ी की मदद से घंटों बाद आग पर काबू पाया जा सका. गनीमत यह रही कि कोई भारी नुकसान नहीं हुआ. सीएमएस कमल कुमार ने बताया कि यह परिसर का गंगाजी की तरफ का इलाका है. यहां कुछ खराब 108 और 102 एम्बुलेंस खड़ी हैं. घास फूस भी हैं. उसने किसी तरह से आग पकड़ ली होगी. फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है. खड़ी गाड़ियों के संबंध में एम्बुलेंस कंपनी को कहा जाएगा कि जो खराब एम्बुलेंस हो, उन्हें यहां से हटाया जाए.