मिर्जापुर: कोरोना वायरस ने देशभर में हाहाकार मचा रखा है. इसकी रोकथाम के लिए प्रशासन ने लॉकडाउन लागू किया है. इसके कारण बहुत से लोगों को तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है. कुछ ऐसा ही नजारा जनपद में देखने को मिला, जहां लॉकडाउन के दौरान कोई साधन नहीं मिला तो ससुर ने बीमार बहु को ठेला में बिठाकर 35 किलोमीटर दूर उसके मायके पहुंचाया.
दरअसल, भदोही जनपद के राममूरत की बहू की डिलवरी के बाद तबीयत खराब हो गई. अच्छे इलाज के लिए बहु को मिर्जापुर के बेदौली पहुंचाना था, लेकिन लॉकडाउन के कारण कोई भी साधन नहीं मिल रहा था. परेशान राममूरत ने छोटे बेटे के साथ मिलकर ठेला में बिठाकर 35 किलोमीटर दूर बहु को मायके छोड़ा .
इसे भी पढे़ं- मिर्जापुर: बेटी पैदा होने पर पीएम केयर फंड में डोनेट किया पैसा
लॉकडाउन में कोई साधन नहीं मिलने से बहु को ठेला में बिठाकर उसके घर ले गए. इस दौरान बहुत सी तकलीफों का सामना करना पड़ा, लेकिन क्या करें मजबूरी थी.
राम मूरत मौर्य ,ससुर