ETV Bharat / state

बिजली की नहीं है कमी, अधिकारी व कर्मचारी अपने कार्य की बढ़ाएं क्षमता : उर्जामंत्री - अतिरिक्त ऊर्जा मंत्री अरविन्द कुमार शर्मा

उत्तर प्रदेश के ऊर्जामंत्री ए.के शर्मा ने विंध्याचल धाम पहुंचकर मां विंध्यवासिनी का दर्शन-पूजन किया. उन्होंने विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. उन्होंने खराब ट्रांसफार्मर और जर्जर तारों की मरम्मत कर रोस्टर के हिसाब से बिजली की आपूर्ति करने के निर्देश दिए.

etv bharat
उर्जा मंत्री एके शर्मा
author img

By

Published : Apr 7, 2022, 8:37 PM IST

मिर्जापुर: उत्तर प्रदेश के ऊर्जामंत्री ए.के शर्मा ने विंध्याचल धाम पहुंचकर मां विंध्यवासिनी का दर्शन-पूजन किया. इसके बाद उन्होंने विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. शर्मा ने कहा कि खराब ट्रांसफार्मर और जर्जर तारों की मरम्मत कर रोस्टर के हिसाब से बिजली की आपूर्ति करें. बिजली बिलिंग की व्यवस्था को भी सही कराएं. प्रदेश में बिजली की कमी नहीं है. अधिकारी व कर्मचारी अपने कार्य की क्षमता बढ़ाएं ताकि उपभोक्ताओं को ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सके.

ऊर्जामंत्री ए.के शर्मा ने विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में 18 घंटे विद्युत आपूर्ति न होने की शिकायत पर कहा कि खराब ट्रांसफार्मरों की मरम्मत एवं जर्जर तारों को बदलने की कार्रवाई समय से की जाए. ग्रामीण क्षेत्रों में निर्धारित रोस्टर के अनुसार विद्युत आपूर्ति हो. बैठक में जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने बताया कि बिल वितरण करने वाली एजेंसी की ओर से बिलिंग व्यवस्था में सुधार करते हुए उपभोक्ताओं को समय से बिल उपलब्ध करा दिया जाय तो काफी उपभोक्ता समय से बिल जमा कर सकते हैं. इस पर मंत्री ने कहा कि विभागीय अधिकारी व कर्मचारी बिलिंग पर विशेष ध्यान दें. प्रायः देखा जाता है कि बिलिंग में जरा सी गड़बड़ी होने पर उपभोक्ताओं को इधर-उधर भटकना पड़ता है. इससे उसी बिल का भुगतान भी महीनों नहीं हो पाता.

पढ़ेंः विंध्याचल जा रहे श्रद्धालुओं की पिकअप पलटी, 8 लोग घायल

उन्होंने कहा कि बिल त्रुटियों को तत्काल ठीक कराते हुए भुगतान सुनिश्चित कराएं. बिजली चोरी कटिया लगाने वालो के विरूद्ध अभियान चलाकर कार्रवाई की जाए. उन्होंने यह भी कहा कि किसानों के द्वारा यदि नलकूप कनेक्शन के लिए आवेदन किया जाता है तो उन्हें प्राथमिकता के आधार पर समय से कनेक्शन प्रदान किया जाय. उन्होंने कहा कि निचले स्तर पर सुधार लाते हुए फीडरों पर लाइनलास को भी समाप्त किया जाए. बिजली की कमी नहीं है लेकिन अधिकारी व कर्मचारी अपनी कार्य क्षमता को बढ़ाएं. यदि उपभोक्ताओं को बेहतर आपूर्ति मिलती है तो बिजली बिल की वसूली में भी किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी.

प्रदेश के नगर विकास, सम्रग विकास, नगरीय कार्य निष्पादन निस्पत्ति एवं ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने गुरुवार को सपरिवार विंध्याचल पहुंचकर मां विन्ध्यवासिनी देवी, अष्टभुजा देवी एवं मां काली खोह में त्रिकोण दर्शन पूजन कर आर्शीवाद लिया. दर्शन-पूजन के बाद ऊर्जा मंत्री बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ अष्टभुजा निरीक्षण गृह में बैठक कर नगर की सफाई व्यवस्था एवं बिजली आपूर्ति व अन्य व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली.

बैठक में अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद मिर्ज़ापुर को विंध्याचल देवी धाम सहित नगर में प्रतिदिन बेहतर सफाई व्यवस्था कराने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि सभी नगर पालिकाओं एवं नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी स्वयं सुबह 5 बजे से नगर में भ्रमण कर सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करें. उन्होंने कहा कि विंध्याचल देवी धाम होने के कारण दूर दराज से काफी श्रद्धालु आते हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

मिर्जापुर: उत्तर प्रदेश के ऊर्जामंत्री ए.के शर्मा ने विंध्याचल धाम पहुंचकर मां विंध्यवासिनी का दर्शन-पूजन किया. इसके बाद उन्होंने विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. शर्मा ने कहा कि खराब ट्रांसफार्मर और जर्जर तारों की मरम्मत कर रोस्टर के हिसाब से बिजली की आपूर्ति करें. बिजली बिलिंग की व्यवस्था को भी सही कराएं. प्रदेश में बिजली की कमी नहीं है. अधिकारी व कर्मचारी अपने कार्य की क्षमता बढ़ाएं ताकि उपभोक्ताओं को ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सके.

ऊर्जामंत्री ए.के शर्मा ने विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में 18 घंटे विद्युत आपूर्ति न होने की शिकायत पर कहा कि खराब ट्रांसफार्मरों की मरम्मत एवं जर्जर तारों को बदलने की कार्रवाई समय से की जाए. ग्रामीण क्षेत्रों में निर्धारित रोस्टर के अनुसार विद्युत आपूर्ति हो. बैठक में जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने बताया कि बिल वितरण करने वाली एजेंसी की ओर से बिलिंग व्यवस्था में सुधार करते हुए उपभोक्ताओं को समय से बिल उपलब्ध करा दिया जाय तो काफी उपभोक्ता समय से बिल जमा कर सकते हैं. इस पर मंत्री ने कहा कि विभागीय अधिकारी व कर्मचारी बिलिंग पर विशेष ध्यान दें. प्रायः देखा जाता है कि बिलिंग में जरा सी गड़बड़ी होने पर उपभोक्ताओं को इधर-उधर भटकना पड़ता है. इससे उसी बिल का भुगतान भी महीनों नहीं हो पाता.

पढ़ेंः विंध्याचल जा रहे श्रद्धालुओं की पिकअप पलटी, 8 लोग घायल

उन्होंने कहा कि बिल त्रुटियों को तत्काल ठीक कराते हुए भुगतान सुनिश्चित कराएं. बिजली चोरी कटिया लगाने वालो के विरूद्ध अभियान चलाकर कार्रवाई की जाए. उन्होंने यह भी कहा कि किसानों के द्वारा यदि नलकूप कनेक्शन के लिए आवेदन किया जाता है तो उन्हें प्राथमिकता के आधार पर समय से कनेक्शन प्रदान किया जाय. उन्होंने कहा कि निचले स्तर पर सुधार लाते हुए फीडरों पर लाइनलास को भी समाप्त किया जाए. बिजली की कमी नहीं है लेकिन अधिकारी व कर्मचारी अपनी कार्य क्षमता को बढ़ाएं. यदि उपभोक्ताओं को बेहतर आपूर्ति मिलती है तो बिजली बिल की वसूली में भी किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी.

प्रदेश के नगर विकास, सम्रग विकास, नगरीय कार्य निष्पादन निस्पत्ति एवं ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने गुरुवार को सपरिवार विंध्याचल पहुंचकर मां विन्ध्यवासिनी देवी, अष्टभुजा देवी एवं मां काली खोह में त्रिकोण दर्शन पूजन कर आर्शीवाद लिया. दर्शन-पूजन के बाद ऊर्जा मंत्री बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ अष्टभुजा निरीक्षण गृह में बैठक कर नगर की सफाई व्यवस्था एवं बिजली आपूर्ति व अन्य व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली.

बैठक में अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद मिर्ज़ापुर को विंध्याचल देवी धाम सहित नगर में प्रतिदिन बेहतर सफाई व्यवस्था कराने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि सभी नगर पालिकाओं एवं नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी स्वयं सुबह 5 बजे से नगर में भ्रमण कर सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करें. उन्होंने कहा कि विंध्याचल देवी धाम होने के कारण दूर दराज से काफी श्रद्धालु आते हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.