ETV Bharat / state

मिर्जापुर: 65 करोड़ की लागत से बदले जाएंगे जर्जर विद्युत तार - 65 करोड़ की लागत से बदले जाएंगे जर्जर तार

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में जर्जर हो चुके तारों को बदला जाएगा. शासन की तरफ से 65 करोड़ की लागत से बदलने की कवायद शुरू कर दी गई है. एलमुनियम के तार की जगह अब वहां बंद केबल तार लगाए जाएंगे, जिससे लोग बिजली की चोरी नहीं कर सकेंगे.

etv bharat
जर्जर तारों को जाएगा बदला.
author img

By

Published : Feb 1, 2020, 11:28 AM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

मिर्जापुर: जिले में जर्जर हो चुके विद्युत तार बदले जाएंगे. करीब एक हजार आबादी वाले सभी मजरे व गांव के जर्जर हो चुके विद्युत तारों को चिन्हित कर लिया गया है. 65 करोड़ की लागत से तारों को बदलने की कवायद शुरू कर दी गई है. एलमुनियम के तार की जगह अब वहां बंद केबल तार लगाए जाएंगे, जिससे लोग बिजली की चोरी नहीं कर सकेंगे. साथ ही आग की घटनाओं पर भी लगाम लग सकेगी.

जर्जर तारों को बदला जाएगा.

जर्जर तार को जाएगा बदला

  • जनता की मांग पर विद्युत विभाग की ओर से एक सर्वे कराया गया था.
  • इस सर्वे के तहत विद्युत विभाग ने शासन के पास एक प्रस्ताव बनाकर भेजा था.
  • इसमें प्रस्ताव था कि जिले के अधिकांश इलाकों में विद्युत तार जर्जर हो चुके हैं, जिसे बदलने की जरूरत है.
  • जर्जर हो चुके तार आए दिन टूट कर गिर रहे थे, जिससे हादसे भी हो रहे थे.
  • गर्मी के महीने में आग की घटनाएं भी तार टूटे जाने से बढ़ती जा रही थीं.
  • साथ ही खेतों की फसल जलकर नष्ट हो जाती थी.
  • इसको देखते हुए शासन ने जर्जर तारों को बदलने के लिए 65 करोड़ जारी कर दिया है.
  • एक हजार आबादी वाले गांव व मजरे के जर्जर तार बदले जाएंगे.
  • तार बदलने की जिम्मेदारी गोपी किशन नामक कंपनी को दी गई है.
  • छह महीने के अंदर सभी जर्जर तार बदल दिए जाएंगे.
  • अहरौरा, हलिया, लालगंज और पडरी समेत कई स्थानों पर काफी तार जर्जर हो चुके हैं, जिन्हें बदलने की अति आवश्यकता है.

इसे भी पढ़ें- बस्ती: टिकट हैकर शमशेर आलम चढ़ा पुलिस के हत्थे, चला रहा था आईआरसीटीसी हैक करने का नेटवर्क

मिर्जापुर: जिले में जर्जर हो चुके विद्युत तार बदले जाएंगे. करीब एक हजार आबादी वाले सभी मजरे व गांव के जर्जर हो चुके विद्युत तारों को चिन्हित कर लिया गया है. 65 करोड़ की लागत से तारों को बदलने की कवायद शुरू कर दी गई है. एलमुनियम के तार की जगह अब वहां बंद केबल तार लगाए जाएंगे, जिससे लोग बिजली की चोरी नहीं कर सकेंगे. साथ ही आग की घटनाओं पर भी लगाम लग सकेगी.

जर्जर तारों को बदला जाएगा.

जर्जर तार को जाएगा बदला

  • जनता की मांग पर विद्युत विभाग की ओर से एक सर्वे कराया गया था.
  • इस सर्वे के तहत विद्युत विभाग ने शासन के पास एक प्रस्ताव बनाकर भेजा था.
  • इसमें प्रस्ताव था कि जिले के अधिकांश इलाकों में विद्युत तार जर्जर हो चुके हैं, जिसे बदलने की जरूरत है.
  • जर्जर हो चुके तार आए दिन टूट कर गिर रहे थे, जिससे हादसे भी हो रहे थे.
  • गर्मी के महीने में आग की घटनाएं भी तार टूटे जाने से बढ़ती जा रही थीं.
  • साथ ही खेतों की फसल जलकर नष्ट हो जाती थी.
  • इसको देखते हुए शासन ने जर्जर तारों को बदलने के लिए 65 करोड़ जारी कर दिया है.
  • एक हजार आबादी वाले गांव व मजरे के जर्जर तार बदले जाएंगे.
  • तार बदलने की जिम्मेदारी गोपी किशन नामक कंपनी को दी गई है.
  • छह महीने के अंदर सभी जर्जर तार बदल दिए जाएंगे.
  • अहरौरा, हलिया, लालगंज और पडरी समेत कई स्थानों पर काफी तार जर्जर हो चुके हैं, जिन्हें बदलने की अति आवश्यकता है.

इसे भी पढ़ें- बस्ती: टिकट हैकर शमशेर आलम चढ़ा पुलिस के हत्थे, चला रहा था आईआरसीटीसी हैक करने का नेटवर्क

Intro:मिर्जापुर जर्जर हो चुके विद्युत तार बदले जाएंगे। जिले में 1000 आबादी वाले सभी मजरे गांव के जर्जर हो चुके विद्युत तारों को चिन्हित कर लिया गया है। 65 करोड़ की लागत से बदलने की कवायद शुरू कर दी गई है। एलमुनियम के तार की जगह अब वहां बंद केबल तार लगाई जाएगी जिससे लोग बिजली की चोरी नहीं कर सके। साथ ही आग की घटनाओं पर भी लगाम लग सके।


Body:जनता की मांग पर विद्युत विभाग की ओर से एक सर्वे कराया गया था उसी को देखते हुए विद्युत विभाग ने शासन के पास एक प्रस्ताव बनाकर भेजा था जिसमें बताया गया था कि जिले के अधिकांश इलाकों में विद्युत तार जर्जर हो चुके हैं। जिसे बदलने की जरूरत है जर्जर हो चुके तार आए दिन टूट कर गिर रहे हैं जिससे हादसे भी हो रहे हैं ।गर्मी के महीने में आग की घटनाएं भी तार टूटने जाने से बढ़ जाती है। खेतों की फसल जलकर नष्ट हो जाते हैं इसको देखते हुए शासन ने जर्जर तारों को बदलने के लिए 65 करोड़ जारी कर दिया है। 1000 आबादी वाले गांव मजरे के जर्जर तार बदले जाएंगे तार बदलने की जिम्मेदारी गोपी किशन नामक कंपनी को दिया गया है इसका टेंडर हो चुका है 6 महीने के अंदर सभी जर्जर तार बदल दिए जाएंगे। सबसे ज्यादा जनपद के अहरौरा, हलिया ,लालगंज, पडरी, छानबे ब्लॉक, कछवा, चुनार जमालपुर, अदलहाट स्थानों पर काफी तार जर्जर हो चुके हैं जिन्हें बदलने की अति आवश्यकता है उसी आधार पर इन स्थानों के तार बदले जाएंगे। जर्जर हो चुके तारों से ज्यादातर घटनाएं हो रही थी आग लगने की साथ ही बिजली की चोरी होती थी अब खुले एल्मुनियम तार की जगह बंद केबल तार लगाए जाएंगे इससे आग के साथ ही चोरी की भी घटनाएं कम हो जाएंगी।

बाईट-मनोज यादव- अधिशासी अभियंता नगर विद्युत वितरण खंड।

जय प्रकाश सिंह
मिर्ज़ापुर
9453881630


Conclusion:
Last Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.