ETV Bharat / state

पैसे दोगुना करने के नाम पर ठगी करने वाले गैंग का खुलासा, ठगी का तरीका जानकर रह जाएंगे हैरान - CO City Parmanand Kushwaha

मिर्जापुर पुलिस ने पैसा दोगुना करने वाले एक ठग गैंग का खुलासा किया है. पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर एक कार, नकदी और 8 मोबाइल फोन बरामद किया है.

मिर्जापुर
मिर्जापुर
author img

By

Published : Apr 4, 2023, 10:26 PM IST

मिर्जापुर: कटरा कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को पैसा को दोगुना करने वाले एक ठग गिरोह का खुलासा किया है. यह गैंग लोगों से असली नोट लेकर पैसे को दुगना करने का लालच देते थे. इसके बाद लिफाफे में पेपर को नोट के बराबर कटिंग कर रखते थे. पुलिस 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस के मुताबिक कोतवाली कटरा क्षेत्र के भैसहिया टोला निवासी आशीष जायसवाल को 3 अप्रैल को आरोपियों ने पैसा दोगुना करने का लालच दिया था. इसके बाद आरोपी मौके से पैसा लेकर फरार हो गए. पीड़ित की शिकायत के बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच पड़ताल शुरू की थी. इसके बाद पुलिस ने मंगलवार को इस गैंग का खुलासा करते हुए 6 अभियुक्तों को विभिन्न जगहों से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अभियुक्तों ने धोखाधड़ी करने का मामला स्वीकार कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से एक कार, पांच नोट साईज कटा कागज और 3 लिफाफा खाली इसके साथ ही 4380 रुपये नगद और 8 मोबाइल भी बरामद किया है.

सीओ सिटी परमानंद कुशवाहा ने बताया कि पैसा डबल करने वाले ठगों को गिरफ्तार किया गया है. इसमें से 5 आरोपी हिमांशु सिंह कुड्डी, सिकन्दर प्रजापति, बब्लू तिवारी, रितेश प्रजापति, सुनील कुमार कैमूर भभुआ बिहार के रहने वाले हैं. जबकि एक आरोपी शिवकुमार सिंह थाना उतरांव जनपद प्रयागराज का रहने वाला है.

सीओ सिटी ने बताया कि ये ठग पैसा दोगुना करने का लालच देकर सीधे-साधे लोगों को अपने जाल में फंसा लेते थे. पुलिस की पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि वह पहले लोगों को पैसा दोगुना करने का लालच देते थे. इसके बाद एक लिफाफे में पेपर को नोट के बराबर कटिंग कर रखकर कैमिकल लगाकर लोगों को देते थे. लोगों से कहते थे गर्म करते रहिए ताकि पैसा दुगना हो जाए. जब लोग गर्म करने लगते तो मौका पाकर वह वहां से फरार हो जाते थे.


यह भी पढ़ें- कुशीनगर पुलिस की पशु तस्कर से मुठभेड़, कंटेनर से 14 जानवर बरामद

मिर्जापुर: कटरा कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को पैसा को दोगुना करने वाले एक ठग गिरोह का खुलासा किया है. यह गैंग लोगों से असली नोट लेकर पैसे को दुगना करने का लालच देते थे. इसके बाद लिफाफे में पेपर को नोट के बराबर कटिंग कर रखते थे. पुलिस 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस के मुताबिक कोतवाली कटरा क्षेत्र के भैसहिया टोला निवासी आशीष जायसवाल को 3 अप्रैल को आरोपियों ने पैसा दोगुना करने का लालच दिया था. इसके बाद आरोपी मौके से पैसा लेकर फरार हो गए. पीड़ित की शिकायत के बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच पड़ताल शुरू की थी. इसके बाद पुलिस ने मंगलवार को इस गैंग का खुलासा करते हुए 6 अभियुक्तों को विभिन्न जगहों से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अभियुक्तों ने धोखाधड़ी करने का मामला स्वीकार कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से एक कार, पांच नोट साईज कटा कागज और 3 लिफाफा खाली इसके साथ ही 4380 रुपये नगद और 8 मोबाइल भी बरामद किया है.

सीओ सिटी परमानंद कुशवाहा ने बताया कि पैसा डबल करने वाले ठगों को गिरफ्तार किया गया है. इसमें से 5 आरोपी हिमांशु सिंह कुड्डी, सिकन्दर प्रजापति, बब्लू तिवारी, रितेश प्रजापति, सुनील कुमार कैमूर भभुआ बिहार के रहने वाले हैं. जबकि एक आरोपी शिवकुमार सिंह थाना उतरांव जनपद प्रयागराज का रहने वाला है.

सीओ सिटी ने बताया कि ये ठग पैसा दोगुना करने का लालच देकर सीधे-साधे लोगों को अपने जाल में फंसा लेते थे. पुलिस की पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि वह पहले लोगों को पैसा दोगुना करने का लालच देते थे. इसके बाद एक लिफाफे में पेपर को नोट के बराबर कटिंग कर रखकर कैमिकल लगाकर लोगों को देते थे. लोगों से कहते थे गर्म करते रहिए ताकि पैसा दुगना हो जाए. जब लोग गर्म करने लगते तो मौका पाकर वह वहां से फरार हो जाते थे.


यह भी पढ़ें- कुशीनगर पुलिस की पशु तस्कर से मुठभेड़, कंटेनर से 14 जानवर बरामद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.