मिर्जापुर: कांग्रेस के राज्यसभा सांसद और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह गुरुवार को मिर्जापुर के विंध्याचल धाम पहुंचे, जहां उन्होंने मां विंध्यवासिनी का दर्शन-पूजन किया. इस दौरान केंद्र सरकार के नए कृषि कानून का विरोध कर रहे किसानों को लेकर सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा किसान-मजदूर परेशान हैं. पीडीएस के माध्यम से गरीबों को अनाज सस्ता मिलता है. मगर मौजूदा सरकार इसके पक्ष में नहीं है. यह सरकार पीडीएस और एमएसपी दोनों समाप्त करना चाहती है.
किसान और मजदूर दोनों परेशान
नए कानून को लेकर किसान इस समय आंदोलनरत हैं. सरकार उन्हें मनाने को लेकर बैठकें कर रही है. मगर किसान मानने को तैयार नहीं हैं. किसान नए कानून में संशोधन की मांग कर रहे हैं तो वहीं कांग्रेस के राज्यसभा सांसद और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा किसान और मजदूर दोनों आज परेशान हैं. यह पूरा विषय संवेदनशील है. गरीबों को पीडीएस के माध्यम से अनाज सस्ता मिलता है. किसानों से धान-गेहूं खरीदकर उसे पीडीएस के माध्यम से बांटा जाता है. लेकिन, मौजूदा सरकार इसके पक्ष में नहीं है. डायरेक्ट कैश बेनिफिट ट्रांसफर करना चाहती है. हमारे देश में फूड इंडेक्स वैसे ही बहुत कम है. ऐसे में डायरेक्ट रुपये देने से इसमें और गिरावट आएगी, जिससे गरीबों को सस्ता अनाज नहीं मिल पाएगा. दरअसल पीडीएस और एमएसपी दोनों जुड़े हुए मसले हैं. सरकार दोनों को समाप्त करना चाहती है.
योगी पर साधा निशाना
उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर दिग्विजय सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर भी निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि यूपी की कानून व्यवस्था चिंताजनक है. मां विंध्यवासिनी के दर्शन-पूजन करने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह एक वरिष्ठ कांग्रेसी नेता के आवास पर आए, जहां पर उनको सम्मानित किया गया. यहां से दिग्विजय सिंह सोनभद्र के लिए रवाना हो गए. वे मध्य प्रदेश के सतना से मिर्जापुर पहुंचे थे.