ETV Bharat / state

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बोले-लखनऊ और प्रयागराज में हुए हत्याकांड की एसआईटी कर रही जांच - डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का बयान

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य शुक्रवार को विंध्याचल धाम पहुंचे. उन्होंने मां विंध्यवासिनी का दर्शन-पूजन किया. इस दौरान उन्होंने सपा और कांग्रेस पर निशाना साधा.

मिर्जापुर पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य.
मिर्जापुर पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य.
author img

By

Published : Jun 9, 2023, 8:50 PM IST

मिर्जापुर पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य.

मिर्जापुर : डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य शुक्रवार को विंध्याचल धाम पहुंचे. उन्होंने मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन किया. इस दौरान उन्होंने निर्माणाधीन विंध्य कॉरिडोर के निर्माण कार्य का जायजा लिया. निर्माण की प्रगति पर उन्होंने संतोष जताया. उन्होंने मीडिया से भी बातचीत की. सपा को गुंडों और माफियाओं की पार्टी बताया. कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भारत विरोधी बयान देने का आरोप लगाया. कहा कि कांग्रेस को भारत के विरोध का रोग लग गया है.

हेलीकॉप्टर से पुलिस लाइन परेड ग्राउंड पहुंचकर सबसे पहले डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन किया. इसके बाद विंध्य कॉरिडोर के कार्य का निरीक्षण किया. पत्रकारों से बातचीत में कहा कि कई महीनों बाद माता रानी के दर्शन करने का सौभाग्य मिला है. काशी में बाबा विश्वनाथ धाम की तरह विंध्याचल धाम को भी भव्य बनाने का काम चल रहा है. यहां भक्तों को सभी जरूरी सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी.

लखनऊ में पुलिस कस्टडी में हत्या पर सपा द्वारा ला एंड आर्डर पर सवाल उठाने पर डिप्टी सीएम ने कहा कि सपा गुंडों व माफियाओं की पार्टी है. उनके मुंह से इस प्रकार की बात शोभा नहीं देती है. चाहे प्रयागराज की घटना हो या लखनऊ की, दोनों मामलों की जांच के लिए एसआईटी का गठन कर दिया गया है. सरकार की यही मंशा है कि जो भी अपराध करता है उसे फांसी के फंदे तक पहुंचाया जाए. वहीं विदेश में कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा दिए जा रहे बयान पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी को भारत विरोध का रोग लग गया है. उनके इस बयान का हम निंदा करते हैं. डिप्टी सीएम ने रौंधा के एक लॉन में भाजपा कार्यकर्ताओं को भी संबोधित किया. केंद्र सरकार की 9 साल की उपलब्धियां भी गिनाईं. इसके बाद प्रयागराज के लिए रवाना हो गए.

यह भी पढ़ें : डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बोले, कोर्ट में हुई हत्या सरकार और पुलिस के लिए चिंता का विषय

मिर्जापुर पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य.

मिर्जापुर : डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य शुक्रवार को विंध्याचल धाम पहुंचे. उन्होंने मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन किया. इस दौरान उन्होंने निर्माणाधीन विंध्य कॉरिडोर के निर्माण कार्य का जायजा लिया. निर्माण की प्रगति पर उन्होंने संतोष जताया. उन्होंने मीडिया से भी बातचीत की. सपा को गुंडों और माफियाओं की पार्टी बताया. कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भारत विरोधी बयान देने का आरोप लगाया. कहा कि कांग्रेस को भारत के विरोध का रोग लग गया है.

हेलीकॉप्टर से पुलिस लाइन परेड ग्राउंड पहुंचकर सबसे पहले डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन किया. इसके बाद विंध्य कॉरिडोर के कार्य का निरीक्षण किया. पत्रकारों से बातचीत में कहा कि कई महीनों बाद माता रानी के दर्शन करने का सौभाग्य मिला है. काशी में बाबा विश्वनाथ धाम की तरह विंध्याचल धाम को भी भव्य बनाने का काम चल रहा है. यहां भक्तों को सभी जरूरी सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी.

लखनऊ में पुलिस कस्टडी में हत्या पर सपा द्वारा ला एंड आर्डर पर सवाल उठाने पर डिप्टी सीएम ने कहा कि सपा गुंडों व माफियाओं की पार्टी है. उनके मुंह से इस प्रकार की बात शोभा नहीं देती है. चाहे प्रयागराज की घटना हो या लखनऊ की, दोनों मामलों की जांच के लिए एसआईटी का गठन कर दिया गया है. सरकार की यही मंशा है कि जो भी अपराध करता है उसे फांसी के फंदे तक पहुंचाया जाए. वहीं विदेश में कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा दिए जा रहे बयान पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी को भारत विरोध का रोग लग गया है. उनके इस बयान का हम निंदा करते हैं. डिप्टी सीएम ने रौंधा के एक लॉन में भाजपा कार्यकर्ताओं को भी संबोधित किया. केंद्र सरकार की 9 साल की उपलब्धियां भी गिनाईं. इसके बाद प्रयागराज के लिए रवाना हो गए.

यह भी पढ़ें : डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बोले, कोर्ट में हुई हत्या सरकार और पुलिस के लिए चिंता का विषय

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.