ETV Bharat / state

पॉलिटेक्निक छात्रावास में तृतीय वर्ष के छात्र का फांसी के फंदे से लटकता मिला शव

मिर्जापुर के पॉलिटेक्निक छात्रावास में फांसी के फंदे से एक छात्र का शव लटका मिला. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

छात्र का फांसी के फंदे
छात्र का फांसी के फंदे
author img

By

Published : Jul 23, 2022, 11:05 PM IST

मिर्जापुर: जनपद के मिर्जापुर कटरा कोतवाली अंतर्गत बथुआ स्थित पॉलिटेक्निक छात्रावास में फांसी के फंदे से लटकता तृतीय वर्ष के छात्र का शव मिलने से हड़कंप मच गया. लेकिन हैरान कर देने वाली बात यह है कि परीक्षा के बाद से पॉलिटेक्निक का छात्रावास बंद था. इसके बावजूद भी छात्र का शव हॉस्टल के कमरे से बरामद किया गया है. पुलिस मौके पर पहुंची और छात्र के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

जानकारी के मुताबिक टेक्निक की परीक्षा 18 जुलाई को समाप्त हो गई थी. हॉस्टल से सभी बच्चे घर चले गए थे, हॉस्टल बंद था. कुछ बच्चों का एनसीसी कैम्प होने वाला था. शनिवार को ड्रेस लेकर धुलने के लिए वार्डन से हॉस्टल का ताला खुलवाया तो बदबू आ रही थी. बदबू आने पर छात्रों और वार्ड ने इसकी सूचना प्रधानाचार्य दी, जिसके बाद छात्र का शव देखकर पुलिस को मामले से अवगत कराया गया.

जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा

पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्रधानाचार्य लवकुश सिंह का कहना है कि परीक्षा हो जाने के बाद सभी छात्र हॉस्टल छोड़ कर घर चले गए थे. हॉस्टल का गेट बंद था. छात्र अपने घर से इंटरव्यू देने वाराणसी के लिए निकला था. वाराणसी से मिर्जापुर आ गया. उसके दो टिकट भी बैग से मिले हुए हैं. ऐसा लगता है कि हॉस्टल का ताला बंद हो होने पर छात्र पीछे से खिड़की के सहारे कमरे के अंदर घुसा और आत्महत्या कर ली.

यह भी पढ़ें- मिर्जापुर: 3 तस्कर गिरफ्तार, 21 लाख की हेरोइन बरामद

वहीं, अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा का कहना है छात्र शुभम राय उर्फ गोलू का शव दो दिन पुराना लग रहा है. वह उबारपुर थाना गंभीरपुर आजमगढ़ का रहने वाला था. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, जो भी ताथ्य सामने आएंगे. उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

मिर्जापुर: जनपद के मिर्जापुर कटरा कोतवाली अंतर्गत बथुआ स्थित पॉलिटेक्निक छात्रावास में फांसी के फंदे से लटकता तृतीय वर्ष के छात्र का शव मिलने से हड़कंप मच गया. लेकिन हैरान कर देने वाली बात यह है कि परीक्षा के बाद से पॉलिटेक्निक का छात्रावास बंद था. इसके बावजूद भी छात्र का शव हॉस्टल के कमरे से बरामद किया गया है. पुलिस मौके पर पहुंची और छात्र के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

जानकारी के मुताबिक टेक्निक की परीक्षा 18 जुलाई को समाप्त हो गई थी. हॉस्टल से सभी बच्चे घर चले गए थे, हॉस्टल बंद था. कुछ बच्चों का एनसीसी कैम्प होने वाला था. शनिवार को ड्रेस लेकर धुलने के लिए वार्डन से हॉस्टल का ताला खुलवाया तो बदबू आ रही थी. बदबू आने पर छात्रों और वार्ड ने इसकी सूचना प्रधानाचार्य दी, जिसके बाद छात्र का शव देखकर पुलिस को मामले से अवगत कराया गया.

जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा

पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्रधानाचार्य लवकुश सिंह का कहना है कि परीक्षा हो जाने के बाद सभी छात्र हॉस्टल छोड़ कर घर चले गए थे. हॉस्टल का गेट बंद था. छात्र अपने घर से इंटरव्यू देने वाराणसी के लिए निकला था. वाराणसी से मिर्जापुर आ गया. उसके दो टिकट भी बैग से मिले हुए हैं. ऐसा लगता है कि हॉस्टल का ताला बंद हो होने पर छात्र पीछे से खिड़की के सहारे कमरे के अंदर घुसा और आत्महत्या कर ली.

यह भी पढ़ें- मिर्जापुर: 3 तस्कर गिरफ्तार, 21 लाख की हेरोइन बरामद

वहीं, अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा का कहना है छात्र शुभम राय उर्फ गोलू का शव दो दिन पुराना लग रहा है. वह उबारपुर थाना गंभीरपुर आजमगढ़ का रहने वाला था. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, जो भी ताथ्य सामने आएंगे. उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.