ETV Bharat / state

Mirzapur News: इंटर की छात्रा का कुएं में मिला शव, जांच में जुटी पुलिस - मिर्जापुर की ताजा खबर

मिर्जापुर में इंटर की छात्रा का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. बताया जा रहा है कि छात्रा 10 मार्च से लापता थी. जिसका शव आज कुएं से बरामद हुआ है.

Mirzapur News
Mirzapur News
author img

By

Published : Mar 12, 2023, 10:59 PM IST

मिर्जापुर: जिले के चुनार थाना क्षेत्र के बरगवां गांव में रविवार को इंटर में पढ़ने वाली छात्रा का कुएं में शव उतराया. जिसके चलते गांव में सनसनी फैल गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

चुनार क्षेत्राधिकारी उमाशंकर सिंह के मुताबिक, बरगवां गांव की इंटर की छात्रा लक्ष्मी अपने घर से 10 मार्च को देर शाम दोस्त से मिलने की बात कहकर निकली थी. देर रात तक जब छात्रा घर पर वापस नहीं लौटी तो परिजनों ने खोजबीन शुरू किया. तलाशने के बाद इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस इस मामले में गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज करके छात्रा की तलाश में जुटी गई थी. जिसके बाद रविवार को कुएं से छात्रा का शव मिला है.

चुनार क्षेत्राधिकारी उमाशंकर सिंह ने आगे बताया कि कुएं में छात्रा का शव मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. छात्रा के घर से लगभग 800 मीटर दूरी पर कुआं स्थित है. मृतका की मां ने बताया कि 10 मार्च को उसकी बेटी घर से निकली थी. तब से अब तक घर नहीं लौटी थी. बता दें कि मृतका की मां की तहरीर के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. जल्द ही मामले का पर्दाफाश किया जाएगा. बता दें कि घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. सभी ने पुलिस विभाग से न्याय की मांग की है.

यह भी पढ़ें- कानपुर शहर में पांच दिन तक बागेश्वर धाम वाले बाबा धीरेन्द्र शास्त्री करेंगे रामकथा, इस आश्रम में होगा आयोजन

मिर्जापुर: जिले के चुनार थाना क्षेत्र के बरगवां गांव में रविवार को इंटर में पढ़ने वाली छात्रा का कुएं में शव उतराया. जिसके चलते गांव में सनसनी फैल गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

चुनार क्षेत्राधिकारी उमाशंकर सिंह के मुताबिक, बरगवां गांव की इंटर की छात्रा लक्ष्मी अपने घर से 10 मार्च को देर शाम दोस्त से मिलने की बात कहकर निकली थी. देर रात तक जब छात्रा घर पर वापस नहीं लौटी तो परिजनों ने खोजबीन शुरू किया. तलाशने के बाद इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस इस मामले में गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज करके छात्रा की तलाश में जुटी गई थी. जिसके बाद रविवार को कुएं से छात्रा का शव मिला है.

चुनार क्षेत्राधिकारी उमाशंकर सिंह ने आगे बताया कि कुएं में छात्रा का शव मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. छात्रा के घर से लगभग 800 मीटर दूरी पर कुआं स्थित है. मृतका की मां ने बताया कि 10 मार्च को उसकी बेटी घर से निकली थी. तब से अब तक घर नहीं लौटी थी. बता दें कि मृतका की मां की तहरीर के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. जल्द ही मामले का पर्दाफाश किया जाएगा. बता दें कि घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. सभी ने पुलिस विभाग से न्याय की मांग की है.

यह भी पढ़ें- कानपुर शहर में पांच दिन तक बागेश्वर धाम वाले बाबा धीरेन्द्र शास्त्री करेंगे रामकथा, इस आश्रम में होगा आयोजन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.