ETV Bharat / state

क्रूज से करें वाराणसी से चुनार के किले तक की यात्रा, एक व्यक्ति का होगा इतना किराया

पर्यटकों के लिए वाराणसी (Varanasi) से चुनार किले (Chunar Fort) के बीच 5 सितंबर से क्रूज का संचालन किया जाएगा. यह क्रूज आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा. यह हर रविवार को चलेगा. एक व्यक्ति का किराया तीन हजार रुपये होगा.

क्रूज का संचालन.
क्रूज का संचालन.
author img

By

Published : Aug 31, 2021, 9:47 AM IST

मिर्जापुर: वाराणसी से चुनार किले के बीच 5 सितंबर से क्रूज का संचालन किया जाएगा. यह पूरे उत्तर भारत में अपनी तरह की पहली ऐसी सेवा होगी, जिसमें पर्यटक आधुनिक सुख-सुविधा युक्त लग्जरी एसी क्रूज के माध्यम से लंबी दूरी की यात्रा का आनंद ले सकेंगे. हर रविवार को क्रूज काशी से चुनार पहुंचेगा और उसी दिन चुनार से काशी आएगा. एक व्यक्ति का तीन हजार रुपये टिकट निर्धारित किया गया है. पर्यटकों को गाइड द्वारा किले का इतिहास बतलाया जाएगा.

वाराणसी से चुनार किले तक 5 सितंबर से क्रूज का संचालन होने जा रहा है. क्रूज सुबह 9 बजे बनारस के रविदास घाट से चलकर पर्यटकों को अति प्राचीन शूलटांकेश्वर महादेव मंदिर का दिव्य दर्शन कराने के बाद प्रसिद्ध चुनार किला पहुंचेगा, जहां अनुभवी गाइड द्वारा चुनार किले के इतिहास के बारे में भ्रमण कराकर बताया जाएगा. इसी दिन क्रूज कुल 8 घंटे का सफर तय करके वापस काशी पहुंच जाएगा. पर्यटकों की मांग पर इसके फेरे बढ़ाए जा सकते हैं.

चुनार किला.
चुनार किला.

वाराणसी से पर्यटकों को लेकर क्रूज चुनार पहुंचेगा. सैलानियों को दो घंटे चुनार का किला घुमाया जाएगा और भारत के समृद्ध इतिहास से पर्यटकों को रूबरू कराया जाएगा. यह सभी अनुभवी गाइड और टूर एंड ट्रेवल्स के लोगों के द्वारा बताया जाएगा. फिर क्रूज ढाई घंटे का सफर तय करके शाम 6 बजे सैलानियों को लेकर वाराणसी पहुंच जाएगा. अलकनंदा क्रूज लाइन में सफर करने का किराया प्रति व्यक्ति तीन हजार रुपये निर्धारित किया गया है. इस दौरान सैलानी शुद्ध शाकाहारी व्यंजनों का लुफ्त उठा सकेंगे. खाने से लेकर नाश्ता और लंच तक का व्यवस्था होगा. इसके साथ ही क्रूज में लाइव म्यूजिक का भी आयोजन होता रहेगा.

पढ़ें: सीएम योगी का बड़ा फैसला: मथुरा-वृंदावन सहित यूपी के तीर्थ क्षेत्रों में नहीं बिकेगी मांस व मदिरा

यह पूरे उत्तर भारत में अपनी तरह की पहली ऐसी सेवा होगी जो अत्याधुनिक सुविधा से लैस होगी. क्रूज चलने से पर्यटकों की संख्या में बृद्धि होगी. चुनार किले की पहचान वापस होगी. अलकनंदा क्रूज लाइन के निदेशक विकास मालवीय ने बताया कि वाराणसी से चुनार तक के लिए क्रूज का संचालन 5 सितंबर से शुरू होने जा रहा है. अभी यह सेवा हर रविवार को उपलब्ध होगी. आवश्यकता पड़ने पर इसके फेरे आगे बढ़ाए जा सकते हैं. इसमें पर्यटकों को खाने-पीने की सुविधा से लेकर उनको ले जाने और वापस लाने के साथ ही चुनार किले के भ्रमण के दौरान अनुभवी गाइड द्वारा इतिहास बतलाया जाएगा.

मिर्जापुर: वाराणसी से चुनार किले के बीच 5 सितंबर से क्रूज का संचालन किया जाएगा. यह पूरे उत्तर भारत में अपनी तरह की पहली ऐसी सेवा होगी, जिसमें पर्यटक आधुनिक सुख-सुविधा युक्त लग्जरी एसी क्रूज के माध्यम से लंबी दूरी की यात्रा का आनंद ले सकेंगे. हर रविवार को क्रूज काशी से चुनार पहुंचेगा और उसी दिन चुनार से काशी आएगा. एक व्यक्ति का तीन हजार रुपये टिकट निर्धारित किया गया है. पर्यटकों को गाइड द्वारा किले का इतिहास बतलाया जाएगा.

वाराणसी से चुनार किले तक 5 सितंबर से क्रूज का संचालन होने जा रहा है. क्रूज सुबह 9 बजे बनारस के रविदास घाट से चलकर पर्यटकों को अति प्राचीन शूलटांकेश्वर महादेव मंदिर का दिव्य दर्शन कराने के बाद प्रसिद्ध चुनार किला पहुंचेगा, जहां अनुभवी गाइड द्वारा चुनार किले के इतिहास के बारे में भ्रमण कराकर बताया जाएगा. इसी दिन क्रूज कुल 8 घंटे का सफर तय करके वापस काशी पहुंच जाएगा. पर्यटकों की मांग पर इसके फेरे बढ़ाए जा सकते हैं.

चुनार किला.
चुनार किला.

वाराणसी से पर्यटकों को लेकर क्रूज चुनार पहुंचेगा. सैलानियों को दो घंटे चुनार का किला घुमाया जाएगा और भारत के समृद्ध इतिहास से पर्यटकों को रूबरू कराया जाएगा. यह सभी अनुभवी गाइड और टूर एंड ट्रेवल्स के लोगों के द्वारा बताया जाएगा. फिर क्रूज ढाई घंटे का सफर तय करके शाम 6 बजे सैलानियों को लेकर वाराणसी पहुंच जाएगा. अलकनंदा क्रूज लाइन में सफर करने का किराया प्रति व्यक्ति तीन हजार रुपये निर्धारित किया गया है. इस दौरान सैलानी शुद्ध शाकाहारी व्यंजनों का लुफ्त उठा सकेंगे. खाने से लेकर नाश्ता और लंच तक का व्यवस्था होगा. इसके साथ ही क्रूज में लाइव म्यूजिक का भी आयोजन होता रहेगा.

पढ़ें: सीएम योगी का बड़ा फैसला: मथुरा-वृंदावन सहित यूपी के तीर्थ क्षेत्रों में नहीं बिकेगी मांस व मदिरा

यह पूरे उत्तर भारत में अपनी तरह की पहली ऐसी सेवा होगी जो अत्याधुनिक सुविधा से लैस होगी. क्रूज चलने से पर्यटकों की संख्या में बृद्धि होगी. चुनार किले की पहचान वापस होगी. अलकनंदा क्रूज लाइन के निदेशक विकास मालवीय ने बताया कि वाराणसी से चुनार तक के लिए क्रूज का संचालन 5 सितंबर से शुरू होने जा रहा है. अभी यह सेवा हर रविवार को उपलब्ध होगी. आवश्यकता पड़ने पर इसके फेरे आगे बढ़ाए जा सकते हैं. इसमें पर्यटकों को खाने-पीने की सुविधा से लेकर उनको ले जाने और वापस लाने के साथ ही चुनार किले के भ्रमण के दौरान अनुभवी गाइड द्वारा इतिहास बतलाया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.