ETV Bharat / state

रेल ई-टिकट की कालाबाजारी, मिर्जापुर में आरोपी गिरफ्तार - Black marketing of railway e tickets in Mirzapur

बुधवार को रेल ई-टिकट की कालाबाजारी (Black marketing of railway e-tickets) के मामले में पुलिस ने मिर्जापुर में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

Etv Bharat
Etv Bharat Black marketing of railway e-tickets in Mirzapur
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 19, 2023, 8:19 AM IST

मिर्जापुर: बुधवार को ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर और किराने की दुकान के आड़ में पर्सनल यूजर आईडी से रेल ई-टिकट की कालाबाजारी (Black marketing of railway e-tickets in Mirzapur) कर रेलवे को चूना लगा रहे एक युवक को आरपीएफ ने गिरफ्तार किया है. आरोपी यात्रियों को महंगे दाम पर टिकट बेचता था. युवक के पास से कई नए- पुराने टिकट मिले हैं.

पर्सनल यूजर ईडी से रेलवे ई टिकट की कालाबाजारी कर रेलवे को चूना लगाने वाले एक युवक को रेलवे सुरक्षा बल ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया. तलाशी में युवक के पास से यात्रा के तीन ई-टिकट जिनका मूल्य 6325.25 रुपये और यात्रा के पहले 33 ई-टिकट जिसका मूल्य 79626.54 रुपये है, जब्त किए गए हैं. सभी रेल टिकट पर्सनल यूजर आईडी से बुक किए गए थे. आरोपी कई महीनों से ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर और किराने की दुकान की आड़ में इस गोरखधंधे को अंजाम दे रहा था.

पूरी घटना कटरा कोतवाली इलाके के शुक्लहा मोहल्ला स्थित मां भगवती रेलवे आरक्षण केन्द्र नामक दुकान की है. वहां पुलिस की मदद से आरपीएफ ने छापेमारी कर सुधांशु भारती को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के पास से एक लैपटॉप, कीबोर्ड और माउस, मोबाइल और 1000 रुपये नगद बरामद किये गये.

आरपीएफ पोस्ट मिर्जापुर ने आपरेशन उपलब्ध के तहत दर्ज मुकदमें के मामलों को लेकर सीआईबी प्रयागराज द्वारा संयुक्त रूप से बुधवार को शुक्लहा मोहल्ला मिर्जापुर स्थित मां भगवती रेलवे आरक्षण केन्द्र पर छापा मारकर सुधांशु भारती को गिरफ्तार (RPF arrested man for Black marketing of railway e-tickets) किया. सुधांशु ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करने और किराने की दुकान की आड़ में पर्सनल यूजर आईडी से ई-टिकट बनाकर प्रति रेल टिकट 250-300 रुपये अधिक लेकर बेचता था.

गिरफ्तार सुधांशु का आपराधिक इतिहास है. 2019 और 2020 में रेलवे सुरक्षा बल ने रेलवे को नुकसान पहुंचाने के मामले में गिरफ्तार किया था. एक बार फिर मिर्जापुर आरपीएफ और प्रयागराज क्राइम ब्रांच की टीम ने उसको गिरफ्तार किया. कानूनी कार्रवाई के बाद उसको जेल भेज दिया गया. (Crime News UP)

ये भी पढ़ें- Gang Rape : तेलंगाना की युवती से लखनऊ में गैंग रेप, पुलिस ने तीन युवकों को किया गिरफ्तार

मिर्जापुर: बुधवार को ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर और किराने की दुकान के आड़ में पर्सनल यूजर आईडी से रेल ई-टिकट की कालाबाजारी (Black marketing of railway e-tickets in Mirzapur) कर रेलवे को चूना लगा रहे एक युवक को आरपीएफ ने गिरफ्तार किया है. आरोपी यात्रियों को महंगे दाम पर टिकट बेचता था. युवक के पास से कई नए- पुराने टिकट मिले हैं.

पर्सनल यूजर ईडी से रेलवे ई टिकट की कालाबाजारी कर रेलवे को चूना लगाने वाले एक युवक को रेलवे सुरक्षा बल ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया. तलाशी में युवक के पास से यात्रा के तीन ई-टिकट जिनका मूल्य 6325.25 रुपये और यात्रा के पहले 33 ई-टिकट जिसका मूल्य 79626.54 रुपये है, जब्त किए गए हैं. सभी रेल टिकट पर्सनल यूजर आईडी से बुक किए गए थे. आरोपी कई महीनों से ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर और किराने की दुकान की आड़ में इस गोरखधंधे को अंजाम दे रहा था.

पूरी घटना कटरा कोतवाली इलाके के शुक्लहा मोहल्ला स्थित मां भगवती रेलवे आरक्षण केन्द्र नामक दुकान की है. वहां पुलिस की मदद से आरपीएफ ने छापेमारी कर सुधांशु भारती को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के पास से एक लैपटॉप, कीबोर्ड और माउस, मोबाइल और 1000 रुपये नगद बरामद किये गये.

आरपीएफ पोस्ट मिर्जापुर ने आपरेशन उपलब्ध के तहत दर्ज मुकदमें के मामलों को लेकर सीआईबी प्रयागराज द्वारा संयुक्त रूप से बुधवार को शुक्लहा मोहल्ला मिर्जापुर स्थित मां भगवती रेलवे आरक्षण केन्द्र पर छापा मारकर सुधांशु भारती को गिरफ्तार (RPF arrested man for Black marketing of railway e-tickets) किया. सुधांशु ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करने और किराने की दुकान की आड़ में पर्सनल यूजर आईडी से ई-टिकट बनाकर प्रति रेल टिकट 250-300 रुपये अधिक लेकर बेचता था.

गिरफ्तार सुधांशु का आपराधिक इतिहास है. 2019 और 2020 में रेलवे सुरक्षा बल ने रेलवे को नुकसान पहुंचाने के मामले में गिरफ्तार किया था. एक बार फिर मिर्जापुर आरपीएफ और प्रयागराज क्राइम ब्रांच की टीम ने उसको गिरफ्तार किया. कानूनी कार्रवाई के बाद उसको जेल भेज दिया गया. (Crime News UP)

ये भी पढ़ें- Gang Rape : तेलंगाना की युवती से लखनऊ में गैंग रेप, पुलिस ने तीन युवकों को किया गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.